VBU में बहुत बड़ा बदलाव विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक से होगा अटेंडेंस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

VBU Biometrics Attendance New Rule For Student: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में अब शीघ्र ही बायोमीट्रिक पद्धति से विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज होगी। इस संबंध में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में बुधवार को कुलपति सम्मेलन कक्ष में सभी संकायाध्यक्ष और विभागाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देशों को कड़ाई से पालन करने पर बल दिया गया।

Vbu Biometric New Rules
Vbu Biometric New Rules

साथ ही परीक्षाफल का प्रकाशन नियत समय पर किए जाने से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी। बैठक में बताया गया कि परीक्षा प्रपत्र भरने की सूचना अब छात्र छात्राओं को 15 दिन पूर्व दी जाएगी और परीक्षा का कार्यक्रम 21 दिन पहले जारी की जाएगी। ताकि विद्यार्थी को किसी भी तरह की कठिनाई न हो सके।

VBU Biometrics Attendance New Rule For Students

Name of OrganisationVinoba Bhave University Hazaribag(VBU)
CategoryJharkhand News
ArticleVBU में बहुत बड़ा बदलाव विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक से होगा अटेंडेंस
Official Websitehttps://www.vbu.ac.in/
TelegramJoin Us

कुलपति डॉ देव ने कहा कि कुलाधिपति के निर्देश के आलोक में अब विद्यार्थियों की उपस्थिति बायोमीट्रिक पद्धति से दर्ज होगी तथा इसका पालन सख्ती से करना होगा। जो विद्यार्थी अपनी निर्धारित उपस्थिति पूरा नहीं करेंगे उन्हें परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही परीक्षा प्रपत्र भरने के पहले ही अब विभागों को इंटरनल मार्क्स परीक्षा विभाग में समर्पित किया जा सकेगा। बताते चलें कि कि विभाग की ओर से आंतरिक परीक्षा का अंक परीक्षा विभाग को आनलाईन समर्पित किया जा रहा है।

साथ ही एक और महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि डीट परीक्षा के लंबित इंटरव्यू संपन्न कराकर शीघ्र ही परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा। इसके अलावा सभी विभागों में खराब पड़े कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, डिजिटल बोर्ड की स्थिति की जानकारी देने का निर्देश देते हुए खराब पड़े उपकरणों को दुरुस्त किए जाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सभी संकाय अध्यक्ष और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे। इस दौरान शिक्षा में सुधार को लेकर कई लोगों ने अपने-अपने विचार भी रखे।

असिस्टेंट रजिस्ट्रार को मिला कुलसचिव का प्रभार

विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलसचिव पद का प्रभार असिस्टेंट रजिस्ट्रार डॉ कुमार विकास को सौंपा गया है। बुधवार को डॉ विकास ने निवर्तमान कुलसचिव डॉ बीके गुप्ता से पदभार ग्रहण कर लिया। डॉ गुप्ता पैतृक विभाग स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में अपना योगदान भी दे दिया।

राजनीति विज्ञान विभाग में टेस्ट परीक्षा से होगा नामांकन

विभावि स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग में सत्र 2023-25 का नामांकन नेशनल ट्रेनिंग एजेंसी की ओर से आयोजित सीयूईटी परीक्षा के विषय में प्राप्त स्कोर के आधार पर होना है। राजनीति विज्ञान (पीजी) का पेपर कोड एचयूक्यू 18 है। इसमें 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। जिसमें 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 75 प्रश्न राजनीति विज्ञान से होंगे। इस परीक्षा में स्नातक प्रतिष्ठा में 40 और स्नातक सामान्य में 60 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थी ही बैठ पाएंगे। यह जानकारी देते हुए पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुकल्याण मोइत्रा ने दी।

WhatsApp Image 2023 04 07 at 12.39.26
VBU में बहुत बड़ा बदलाव विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक से होगा अटेंडेंस

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

1 thought on “VBU में बहुत बड़ा बदलाव विद्यार्थियों का बायोमेट्रिक से होगा अटेंडेंस”

Leave a Comment