जैक बोर्ड(JAC Board) ने इंटर साइंस कॉमर्स एवं आर्ट्स का रिजल्ट जारी कर दिया जिसमें इंटर Arts में 2,24,502 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था वहीं वाणिज्य में 25,907 तथा विज्ञान में 94,433 परीक्षार्थी शामिल हुए थे कुल मिलाकर के 3,44,842 परीक्षार्थियों ने परीक्षा इस बार दिया था.
JAC 12th Science Topper 2024
जैक बोर्ड में साइंस में स्नेहा उर्सुलैन कॉलेज की छात्र जो की 98.2 प्रतिशत लाकर के साइंस की टॉपर बनी वही रितिका कुमारी हजारीबाग से 96.4% लाकर के टॉपर बनी वही पंकज कुमार गुमला से 96% लाकर के टॉपर बने हैं.
JAC 12th Arts Toppers 2024
आर्ट संकाय में जनहित प्रवीण कहां के 94.4 प्रतिशत लाकर के टॉपर बनी है वही बहमनी धन खोटी से 93.3% लाकर के टॉपर बनी है वहीं दीपाली 93% लाकर के टॉपर बनिए जो कि उर्सुलैन कॉलेज से हैं.
JAC 12th Commerce Topper 2024
वाणिज्य के संकाय में प्रतिभा शाह 94.8 प्रतिशत लाकर केटॉपर बनी है वही रिया कुमारी 94.4% लाकर का टॉपर बनी है वही सृष्टि कुमारी 94% प्रतिशत लाकर केटॉपर बनी है .
12वीं के बच्चों का क्या रहा रिजल्ट
जैक बोर्ड का इस बार कल 89.22% परीक्षा का रिजल्ट रहा. जिसमें Arts शंकाय के विद्यार्थी 93.3 प्रतिशत विद्यार्थी उतरन हुए हैं. वही कॉमर्स में 90.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने पास किया है. वही साइंस में 72.70 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे हैं.
Sir mai science ka student hu or
Maine bio ka exam diye tha per shows ni kare hai… mere roll code 25018 hai 0r roll no 10407 hai… Mujhe kya karne hoga iske liye…
Please check carefully, your result is visible.