JAC Board 10th 12th Scrutiny 2024 Important Notice: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने मैट्रिक एवं इंटर के रिजल्ट के बाद एक नोटिस जारी किया है जो कि विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है.यहां पर बता दे कि यह नोटिस आपने नंबर से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए है जो विद्यार्थी अपने नंबर से असंतुष्ट हैं वैसे विद्यार्थी इस नोटिफिकेशन को पूरा पढ़ें.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड के तरफ से 1 जून 2023 को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें वैसे विद्यार्थी जो अपने नंबर से अंत असंतुष्ट हैं यानी कि विद्यार्थियों का रिजल्ट आने के बाद ऐसे विद्यार्थी जिनको लगता है कि उनका नंबर ज्यादा आना चाहिए था लेकिन बोर्ड के तरफ से कम दिया गया है. वैसे विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि विद्यार्थी अपना स्क्रूटनी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसका नोटिफिकेशन जैक बोर्ड ने जारी कर दिया है.
JAC Board 10th 12th Scrutiny 2024 – Overview
जैक बोर्ड के विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए कब से अप्लाई कर सकते हैं?
जैक बोर्ड ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए स्क्रूटनी के लिए आवेदन की तिथि 2 may 2023 से 17 may 2023 तक रखा है. विद्यार्थी इन तिथि के बीच में अपना आवेदन कर सकते हैं यह आवेदन ऑनलाइन जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से लिया जाएगा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
➣ स्क्रूटनी का आवेदन करने के लिए विद्यार्थी नीचे दिए गए Important Link के सेक्शन में जाकर के आवेदन कर सकते हैं.
Also Read:
- JAC 10th Copy Re Checking 2024 Scrutiny Form [Apply Now]
- JAC 12th Copy Re Checking 2024 Scrutiny Form [Apply Now]
स्क्रूटनी का आवेदन करने से पहले जान ले यह नियम
- परिषद् के वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए देय प्रपत्र में अपना पंजीयन करेंगे एवं वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश के अनुरूप आवेदन प्रपत्र भरेंगे।
- प्रत्येक सैद्धांतिक विषय का पुनरीक्षण शुल्क माध्यमिक परीक्षा के लिए ₹ 450/-
(चार सौ पचास) रूपये तथा इंटरमीडियट परीक्षा के लिए ₹ 750/- (सात सौ
पचास) रूपये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से देय होगा।
- प्रत्येक सैद्धांतिक विषय का पुनरीक्षण शुल्क माध्यमिक परीक्षा के लिए ₹ 450/-
- स्क्रूटनी मात्र सैद्धान्तिक परीक्षा अर्थात् उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित परीक्षा के लिए ही मान्य होगा । OMR Practical एवं Internal assessment में प्राप्त अंको की स्क्रूटनी पर विचार नहीं किया जाएगा।
- स्क्रूटनी में निम्न बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा:-
(क) अंदर के पृष्ठों में नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसे मुख्य पृष्ठ
पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जाएगा।
(ख) अगर कोई प्रश्नोत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा। (ग) अंकों का योग अगर सही नहीं है तब उसमें सुधार किया जाएगा। - स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है जिससे अंक वृद्धि की संभावना कम रहती है। अतएव वार्षिक परीक्षा – 2024 के अनुत्तीर्ण छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रूटनी के फलाफल की प्रतीक्षा किए बिना सम्पूरक (Compartmental) परीक्षा- 2024 अथवा वार्षिक परीक्षा- 2024 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं।
- निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। IV. निर्धारित तिथि के बाद अथवा डाक/ कुरियर / ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजा गया स्क्रूटनी हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा ।
विद्यार्थियों को बता दें कि जो विद्यार्थी फेल हो गए हैं एवं कंपार्ट का परीक्षा देना चाहते हैं उन विद्यार्थियों का भी आवेदन बहुत ही जल्द आएगा तो विद्यार्थी इंतजार करें एवं हम से जुड़े रहें जैसे ही कंपार्ट का नोटिफिकेशन आता है विद्यार्थियों को बता देंगे.
JAC Board Scrutiny Application Form Link
JAC 10th Scrutiny / Copy Recheck 2024 Link | Click Here |
JAC 12th Scrutiny / Copy Recheck 2024 Link | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
Join Telegram | Join Now |
Sir Compartment ka registration jab bhi start hoga Jarur se bata dijiyega
Sure Ayush
Mera result incomplete show kar raha
Check result
Please Read The Full Article Or Watch The Youtube Video