जैक बोर्ड (JAC Board)के इंटर के विद्यार्थियों का शिकायत है कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है कॉपियों का मूल्यांकन सही तरीके से नहीं हुआ है एवं विद्यार्थियों ने जिस तरीके से कॉपी लिखा है, उस तरह से रिजल्ट नही मिला है.
विद्यार्थियों की मांग यह है की कॉपियां की जांच दोबारा हो एवं रिजल्ट दोबारा जारी की जाए तो क्या सच में दोबारा रिजल्ट आएगा एवं JAC अध्यक्ष ने क्या बोला आप भी इस न्यूज़ में जान सकेंगे.
जैक अध्यक्ष से मिलकर के विद्यार्थियों ने समस्या को किया साझा
झारखंड अधिविद परिषद् (जैक) की ओर से 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में विज्ञान विषय के खराब रिजल्ट और छात्रों की परेशानी के मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल रोहित शेखर के नेतृत्व में शुक्रवार को जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो से मिला।
Also Check: JAC 12th Copy Re Checking 2024 Scrutiny Form [Apply Now]
Also Check: JAC 10th Copy Re Checking 2024 Scrutiny Form [Apply Now]
प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि रांची जिले में डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज, जेएन कॉलेज समेत अन्य में लगभग 70 प्रतिशत विद्यार्थी 12 वीं बोर्ड के विज्ञान विषय में असफल हुए हैं।
रोहित ने जैक अध्यक्ष से आग्रह किया कि परिणाम में सुधार कर पुनः परिणाम प्रकाशित कर विद्यार्थियों की समस्या का जल्द समाधान किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद् आने वाले समय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।
छात्रों की समस्या जानने के बाद जैक अध्यक्ष ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी प्रक्रिया उपलब्ध कराई गई है। सभी विद्यार्थी स्क्रूटनी के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। अगर फिर भी वे संतुष्ट नहीं होंगे तो जैक इच्छुक छात्र-छात्राओं को उनकी उत्तरपुस्तिका दिखाने में संकोच नहीं करेगा।