JSSC के तरफ से आए आज के 2 बड़े अपडेट,अभ्यर्थियों को दो बड़े झटके, जाने क्या है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JSSC की तरफ से विद्यार्थियों के लिए दो बड़े झटके हैं. क्योंकि दोनों न्यूज़ जेएसएससी के अभ्यर्थियों के लिए थोड़ा दुखद हो सकता है I

JSSC Today 2 Big Update
JSSC Today 2 Big Update

आज की पहली खबर- नगर पालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के पांच केदो की परीक्षाएं हुई रद्द-JSSC

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 29 अक्तूबर को आयोजित नगरपालिका सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पांच परीक्षा केंद्रों की परीक्षाएं रद्द कर दी है। आयोग ने माना है कि पांच केंद्रों की कुछ पालियों की परीक्षा में कुछ प्रश्न पत्रों के मुद्रण में त्रुटियां होने और परीक्षा सामग्री कम होने की सूचना मिली है।

इस आधार पर इन केंद्रों की कुछ पालियों की परीक्षा रद्द किया जा रहा है। आयोग ने इन केंद्रों की संबंधित पाली की परीक्षा फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है। आयोग ने रांची के संत पॉल कॉलेज में के परीक्षा केंद्र की तृतीय पाली में आयोजित गणित व सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा व संत थॉमस स्कूल रांची में तृतीय पाली में आयोजित अर्थशास्त्रत्त् को सामान्य ज्ञान की परीक्षा को रद्द किया है।

वहीं, जमशेदपुर के रैली व्यू स्कूल और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय में द्वितीय पाली में आयोजित नागपुरी विषय के साथ-साथ धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा में प्रथम पाली में आयोजित भाषा ज्ञान विषय की परीक्षा को रद्द किया गया है। इन परीक्षा केंद्रो में कुल 790 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसको लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने सूचना जारी कर दी है। जेएसएससी ने स्पष्ट किया है कि पांच परीक्षा केंद्रों में कुछ पालियों में प्रश्नपत्रों में मुद्रण त्रुटियां होने और कुछ सीलबंद प्रश्नपत्रों के पैकेट में उनके इंडिविजुअल प्रश्नपत्र में पेपर-सील न होने या क्षतिग्रस्त होने, एक परीक्षा केंद्र पर एक पाली में एक उत्तर-पुस्तिका कम होने की सूचना मिली है।

इस परीक्षा में मुद्रण त्रुटि वाले प्रश्नपत्रों व इंडिविजुअल प्रश्नपत्रों का और पेपर-सील क्षतिग्रस्त पाई गई प्रश्न-पुस्तिकाओं को संरक्षित रखते हुए सीलबंद बफर पैकेट से प्रतिस्थानी प्रश्नपत्र निकालकर संबंधित परीक्षार्थी की परीक्षा ली गई है, जो नियमानुसार है। फिर भी किसी संशय की संभावना को खत्म करने के लिए इन केंद्रों पर संबंधित पाली की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

Also Read:

JEE Main Registration Date 2024 Session 1 [ Check Now ]

JSSC आज जारी किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस सभी अभ्यर्थी ध्यान दें

आज की 2 खबर-झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया स्थगित

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान व कंप्यूटर में हिन्दी टंकण अर्हताधारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 की प्रक्रिया स्थगित कर दी है। इसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे जाने थे, लेकिन आयोग ने अपरिहार्य कारण बताते हुए इसकी प्रक्रिया अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले इस परीक्षा के लिए 20 अक्तूबर से ही ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे, लेकिन जेएसएससी ने इसकी दो नवंबर से आवेदन लेने की तिथि बढ़ा दी थी।

झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों सहित विभिन्न कार्यालयों में निम्न वर्गीय लिपिकों के 836 पदों पर नियुक्ति और नगर विकास विभाग में आशुलिपिकों के 27 पदों पर नियुक्ति होनी है।

JSSC Notification Link

Mobile APPDownload
🔔Notice Notice-I || Notice-II
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

4 thoughts on “JSSC के तरफ से आए आज के 2 बड़े अपडेट,अभ्यर्थियों को दो बड़े झटके, जाने क्या है”

      • Sir mai Ranchi se hu mera exam Jamshedpur me pra tha aur mai exam me nhi baith saki thi abhi jssc municipal ka exam cancel v ho gya h
        Lekin Mai srimaan se request krna chaungi ki agar ho sake to girls ka exam centre unke home city me de

        Reply

Leave a Comment