JSSC ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड, परीक्षा सेंटर में भी हुआ बदलाव

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग JSSC ने झारखंड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को लेकर बहुत ही आवश्यक सूचना जारी किया है जो भी अभ्यर्थी झारखंड डिप्लोमा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आवेदन किए थे एवं उनके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था I जिसमें जेएसएससी की तरफ से 13 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी करते हुए परीक्षा सेंटर में एवं एडमिट कार्ड में बदलाव करते हुए आवश्यक सूचना जारी किया है I

JSSC New Update Regarding Exam And Admit Card
JSSC New Update Regarding Exam And Admit Card

अभ्यर्थियों को बता दे की 19 अक्टूबर 2023 एवं 20 अक्टूबर 2023 को शिवा इन्फोटेक रांची में जो परीक्षा केंद्र बनाया गया था उसे परीक्षा केंद्र में अब परीक्षा को नहीं कराई जाएगी I

अब किसी दूसरे परीक्षा केंद्र में परीक्षा को आयोजित की जाएगी एवं इसके लिए फिर से एडमिट कार्ड JSSC के ऑफिसियल वेबसाइट में जारी किया जाएगा आपको बता दें कि एडमिट कार्ड कब जारी होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है जैसे ही कोई जानकारी आती है आपको हमारे द्वारा बता दिया जाएगा I

इससे पहले जेएसएससी ने झारखंड डिप्लोमा अस्तर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जो शिवा इन्फोटेक रांची में 28 सितंबर 2023 को प्रथम एवं द्वितीय पाली में जो परीक्षा संपन्न कराई गई थी I उसे भी रद्द कर दिया था और इसकी नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था एवं जिन अभ्यर्थियों का 28 सितंबर 2023 को परीक्षा कराई गई थीI उन अभ्यर्थियों का परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी इसे लेकर भी बहुत ही जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा कि आखिरकार फिर से परीक्षा कब होगी.

Also Read:

UKPSC Uttarakhand Junior Engineer Vacancy 2023 [Apply Now]
NTPC Vacancy 2023 Through GATE [ Apply Now ]
JSSC ने जारी की परीक्षा तिथि,इस दिन से डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड
JSSC Nagar Palika Vacancy Exam Date 2023 [ Check Now ]
JSSC Junior Clerk Inter Level Syllabus 2023 Also Check Exam Pattern

JSSC Notification

झारखण्ड डिप्लोमा स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के अन्तर्गत दिनांक 19.10.2023 एवं 20.10.2023 को Shiva Infotech, Ranchi परीक्षा केन्द्र में निर्धारित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से अब राँची स्थित अन्य परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।

परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्याथियों द्वारा संशोधित प्रवेश पत्र आयोग के अधिकृत वेबसाईट www.jssc.nic.in पर प्रकाशित लिंक के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

image 9
JSSC ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड, परीक्षा सेंटर में भी हुआ बदलाव

JSSC Update Important Link

🔴All Latest UpdatesClick Here
🟢JSSC All UpdatesClick Here
📺YoutubeClick Here
🔗Notification Click Here
🌐Official WebsiteClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💚Join WhatsAppClick Here
💙Join TelegramClick Here
💖InstagramClick Here

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment