JSSC आज जारी किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस सभी अभ्यर्थी ध्यान दें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JSSC ने 29 अक्टूबर 2022 को झारखंड नगर पालिका सेवा सर्वांग प्रतियोगिता परीक्षा कराया था जिसमें अभ्यर्थियों का कहना था कि प्रश्न का सील टूटा हुआ था एवं प्रश्न में कुछ धांधली हुई है. इसके बाद JSSC ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इस पर बताया कि आखिरकार हुआ क्या है.

JSSC nagar palika 2023 Jharkhandlab
JSSC आज जारी किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस सभी अभ्यर्थी ध्यान दें

दिनांक 29.10.2023 को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 के संदर्भ में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरें जिनमें दो-तीन परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पुस्तिकाओं के पेपर सील क्षतिग्रस्त अथवा सील न होने की सूचना प्रकाशित है,

उक्त के संबंध में कहना है कि प्रत्येक प्रश्न पुस्तिका में एक पेपर सील रहता है एवं प्रश्न पुस्तिका के समूह को एक सीलबन्द पैकेट में रखा जाता है। परीक्षा संबंधी विभिन्न गोपनीय सामग्रियों को सीलबन्द कार्टून के अंदर पैक कर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पूर्व उक्त सीलबन्द कार्टून को स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के समक्ष एवं सीलबन्द प्रश्न पुस्तिका पैकेट को वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के समक्ष खोला गया है।

Also Read:

Bokaro Steel Plant Vacancy 2023 [ Apply Now ]
Jharkhand MGNREGA Merit List 2023 Deoghar District [ Download Now ]
Jharkhand MGNREGA Vacancy 2023 Simdega District [ Apply Now ]

सीलबन्द कार्टून अथवा सीलबन्द प्रश्न पुस्तिका पैकेट का सील क्षतिग्रस्त रहने अथवा खुला रहने की सूचना किसी भी परीक्षा केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है और ना ही प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना किसी भी स्त्रोत से प्राप्त हुई है ।

वर्णित परिस्थिति से यह स्पष्ट होता कि किसी प्रश्न पुस्तिका के पेपर सील के ना होने अथवा क्षतिग्रस्त पेपर सील के साथ वितरित होने की अवस्था में भी प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने का प्रश्न नहीं उठता है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पुस्तिका / उत्तर पुस्तिका कम या क्षतिग्रस्त या मुद्रण त्रुटि होने की अवस्था में अभ्यर्थियों को सीलबन्द बफर पैकेट से उपलब्ध कराये जाने का नियमानुसार प्रावधान है।
फिर भी आयोग द्वारा इसकी विस्तृत जाँच की जा रही है, और जांचोपरान्त नियमानुसार यथोचित कार्रवाई अविलंब की जायेगी।

JSSC Official Notification

image 14
JSSC आज जारी किया बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस सभी अभ्यर्थी ध्यान दें
🔔Official Notification Downloadnew icon
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment