Jharkhand School Close And Time Changed:झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए एवं लू को देखते हुए सभी निजी कक्षा KG से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों का स्कूल फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है एवं नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन का जो समय है उसमें बदलाव किया है.
Jharkhand News: झारखण्ड राज्य में अत्यधिक गर्मी पड़ने एवं लू को ध्यान में रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से कक्षा 8 तक दिनांक 19.06.2023 (सोमवार) से 21.06.2023 (बुधवार) तक बन्द रहेंगे तथा कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएँ प्रातः 07.00 बजे से 11.00 बजे तक संचालित होगी।
इस अवधि में बच्चों की पढ़ाई में होने वाली क्षति की भरपाई के संबंध में अलग से निर्णय लेते हुए संसूचित किया जाएगा । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तरफ से इस आदेश को तत्काल लागू करने की भी आदेश दिया गया है.
Also Read:
Thanks so much
My name is Anthony Pilkington