Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023,परीक्षा होगी रद्द , जाने पूरा मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023:झारखंड में पॉलिटेक्निक की परीक्षा जो 29 एवं 30 अप्रैल को कराई गई है उसमें विद्यार्थियों के जो प्रश्न पूछे गए हैं वह सारे प्रश्न सिलेबस के बाहर से पूछे गए हैं जिसके बाद विद्यार्थी एवं विद्यार्थियों के अभिभावक इस परीक्षा को रद्द करने की मांग की है एवं परीक्षा को सिलेबस के मुताबिक एवं फिर से कराने की मांग कर रहे हैं, पूरा मामला जानने के लिए इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें.

20230501 190709
Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023,परीक्षा होगी रद्द , जाने पूरा मामला

Jharkhand Polytechnic Exam Cancel 2023 News:जेसीईसीईबी(JCECEB) द्वारा 29 अप्रैल को आयोजित अभियंत्रण प्रवेश परीक्षा (डीडी) और डिप्लोमा लैटरल इंट्री परीक्षा में केमिस्ट्री और गणित के अधिकतम सवाल सिलेबस के बाहर पूछे जाने पर अभ्यर्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। बता दें कि डी 2डी प्रवेश परीक्षा का सिलेबस केवल डिप्लोमा प्रथम सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर के फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के चैप्टर हैं लेकिन ऐस नहीं हुआ।

गणित के सवाल तृतीय सेमेस्टर से तो फिजिक्स, केमिस्ट्री के सवाल 12वीं कक्षा प्रश्न पत्र में छपे हुए थे। उन सभी छात्र- छात्राओं को बहुत ही ज्यादा परेशानी हुई जो डिप्लोमा की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए एक साल से तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा के बाद अभ्यर्थी और अभिभावक ने जेसीईसीईबी की कार्यशैली की निंदा की। इतना ही नहीं फिर से इसी तरह का दृश्य रविवार को आयोजित पालीटेक्निक प्रवेश परीक्ष में भी देखने को मिला। इस परीक्षा में 10वीं कक्षा के छात्र शामिल होते हैं ।

Also Read:

JAC 10th Result 2023 [Download Now यहाँ से देखे]
JAC 12th Result 2023 [ Download Now यहाँ से देखे ]

CUET UG Exam Admit Card 2023 [Download Now]

image 5

लेकिन उनके प्रश्न पत्र में मैथ्स और केमिस्ट्री के सारे प्रश्न कक्षा 11वीं और 12वीं के थे। छात्र-छात्राओं की परीक्षा खराब गई और सभी अभिभावकों ने इन परीक्षाओं को रद करते हुए फिर से सिलेबस आधारित परीक्षा कराने की मांग की है।

Google NewsJoin Us
TelegramJoin Us
WhatsApp Join Us
Instagram Join Us
Facebook Join Us
TwitterJoin Us

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment