Jac Result 2023,इंटर वोकेशनल का रिजल्ट हुआ जारी विद्यार्थियों ने तो फोड़ दिया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jac Result 2023 Inter Vocational: जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर में साइंस कॉमर्स आर्ट्स के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है मैट्रिक के विद्यार्थियों एवं साइंस के विद्यार्थियों का रिजल्ट 23 मई को जारी किया गया था वही इंटर कॉमर्स एवं आर्ट्स के विद्यार्थियों का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया था.

Jac Result 2023 Inter Vocational
Jac Result 2023 Inter Vocational

JAC Result, Inter Vocational Result

जैक बोर्ड ने 2 जून को इंटर वोकेशनल के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है जिसमें विद्यार्थियों ने 90.27% रिजल्ट किया है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने इंटरमीडएट वोकेशनल कोर्स का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें 90.27 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए। जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल महतो ने रिजल्ट जारी किया। इंटरमीडिएट वोकेशनल की परीक्षा में 740 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 668 परीक्षार्थी उत्तीर्ण किये हैं।

Also Read:

कोडरमा, साहेबगंज और पश्चिमी सिंहभूम का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है। सबसे खराब रिजल्ट बोकारो जिला का रहा, यहां सिर्फ 80 प्रतिशत बच्चों ने सफलता अर्जित की। वहीं, लोहरदगा का भी रिजल्ट 80.55 प्रतिशत बच्चे पास हुए। मालूम हो कि इस बार 18 जिलों से ही वोकेशनल कोर्स में परीक्षार्थी थे।

JAC Inter Vocational Result 2023

JAC Inter Vocation Result 2023Click Here
All ResultClick Here
Join TelegramClick Here
Join WhatsApp Click Here

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment