JAC Class 11th Registration 2022-23-Direct Link

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Class 11th Registration 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा 11वी का 2022 एवं 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि घोषित कर दी है, विद्यार्थी यहां से अपना रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस विस्तार से जान सकेंगे एवं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

JAC-Class-11th-Registration-2022
JAC-Class-11th-Registration-2022

JAC Class 11th Registration 2022-Full Details

एतद् द्वारा सत्र 2022-24 के इंटरमीडिएट कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में पंजीकृत(JAC Class 11th Registration 2022) होने वाले सभी नियमित एवं स्वतंत्र छात्र/छात्राओं अंगीभूत महाविद्यालय, सम्बद्ध डिग्री महाविद्यालय, प्रस्वीकृत इंटर महाविद्यालय, राजकीय / राजकीयकृत +2 विद्यालयों, मॉडल विद्यालय, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं 2022 24 सत्र के लिए स्थापना अनुज्ञा (अनुमति) प्राप्त इंटर महाविद्यालयों के प्राचायों को सूचित किया जाता है कि ग्यारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु परीक्षा प्रपत्र तथा वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के लिए पंजीयन आवेदन प्रपत्र को निम्न वर्णित शर्तों के अनुरूप लिया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र एवं बैंक में शुल्क संबंधी चालान जमा करने की तिथि का निर्धारण निम्नवत् है:

jac 11th registration date 2022-Details Here

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
विलंब शुल्क रहित:(Without Late Fine)

ऑनलाइन प्रपत्र जमा करने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि 01-10-2022 से 04-11- 2022 तक है, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र स्वीकृत करने की तिथि 7-10-2022 से 4-11-2022 तक है. चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 4-11-2022 तक है एवं चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7-11-2022 तक है.

विलंब शुल्क सहित(With Late Fine)

ऑनलाइन प्रपत्र जमा करने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास ऑनलाइन सबमिट करने की तिथि 5-11-2022 से 19-11-2022 तक है एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र अप्रूव करने की तिथि 6-11-2022 से 21-11- 2022 तक है चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि 21-11-2022 तक है,चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 221-11-2022 तक है.

Also Check:

परीक्षा पैटर्न-Exam Pattern

  • ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन दो सावधिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रथम सावधिक परीक्षा माह दिसम्बर, 2022 में तथा द्वितीय सावधिक परीक्षा अप्रैल, 2023 में आयोजित होगी।
  • दोनो सावधिक परीक्षा बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों तथा अतिलघुतरीय लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी। 
  • दोनों परीक्षाओं में बहुबैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों के लिए ओ. एम. आर. सीट तथा शेष प्रश्नों के लिए सादी उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायी जाएगी। 
  • दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (JCERT) द्वारा जारी किया गया है। तदनुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को समाहित कर वर्ग ग्यारहवीं की परीक्षा, 2023 के परीक्षाफल काप्रकाशन किया जाएगा। 

पंजीकरण शुल्क-Registration Fee

जैक बोर्ड ने कक्षा 11वीं के रजिस्ट्रेशन(JAC Board Registration 2022) के लिए शुल्क का विवरण भी जारी कर दिया है जो कि आप नीचे देख सकते हैं.

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि पंजीयन शुल्क(JAC Class 11th Registration 2022 Fee) एवं अधिक जानकारी के लिए जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया नोटिस को जरूर से डाउनलोड कर ले एवं उसे पढ़ ले उसके बाद आप सभी चीजें जान जाएंगे

Conclusion:

आज हमने यहां पर देखा कि कक्षा 9वी का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है एवं उसका क्या प्रोसेस है उसके बारे में पूरा विस्तार से हमने जाना अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया करके आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं टेलीग्राम पर जुड़ना ना भूले.

JAC Board Registration 2022-Faq’s

जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट क्या है ?

जैक बोर्ड रजिस्ट्रेशन का एक तो बिना लेट फाइन का और एक लेट फाइन के साथ अंतिम डेट है कृपया करके आप इस आर्टिकल पर आए और पूरा पढ़ें

जैक बोर्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा ?

जी हां जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा लेकिन यह किसी विद्यार्थी के द्वारा नहीं किया जा सकेगा यह स्कूल और कॉलेज के द्वारा ही किया जाएगा.

जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन कहां से होगा ?

कक्षा ग्यारहवीं का रजिस्ट्रेशन जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से किया जाएगा.

क्या हम रजिस्ट्रेशन के दौरान विषय में बदलाव कर सकते हैं ?

जी हां आप रजिस्ट्रेशन के द्वारा बदलाव कर सकते हैं.

Important Links

Important Link:

Download NoticeClick Here
Download Regular Click Here
Download PrivateClick Here
Download Ex-RegularClick Here
Fee StructureClick Here
Apply NowClick Here
Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I'm still studying, in this website, you will see many categories of blogs. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment