---Advertisement--- Contact To Show Ads

JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025 ,जैक ने जारी किया 2025 की बोर्ड की परीक्षा के लिए नया परीक्षा पैटर्न

This is Author Image Of JharkhandLab.com Website.

By Jharkhandlab

Updated On:

JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025: Jharkhand Academic Council Ranchi JAC Board has released the new exam pattern for the Matriculation and Intermediate board exams to be held in 2025, in which 30 objective questions will be asked from the students and 50% subjective questions will be asked, which will include Very Short Answer Type Questions, short answer type questions And Long Answer Type Questions.

JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025
JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025

जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर 2025 के बोर्ड की परीक्षा फरवरी एवं मार्च में संभावित है जिसके लिए जैक बोर्ड परीक्षा पैटर्न की घोषणा कर दिए परीक्षा पैटर्न में किसी भी प्रकार की बदलाव नहीं किया गया है. विद्यार्थियों का परीक्षा का पैटर्न 2024 के अनुरूपी रहेगा आपको बता दे की जैक बोर्ड 2025 की बोर्ड की परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न में बदलाव करने वाला था लेकिन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के आदेश के बाद जैक बोर्ड नेपरीक्षा पैटर्न मेंकोई भी बदलाव नहीं किया है.

जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड की परीक्षा में 30 प्रश्न बहुविकल की बहुविकल्पीय होंगे. वही 50% प्रश्न उत्तर पुस्तिका पर करना होगा इसके अलावा जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है उन विषयों में 20-20 नंबर विद्यार्थियों का आंतरिक मूल्यांकन होगा वहीं जिन विषयों में प्रायोगिक की परीक्षा होती है उन विषय एवं विद्यार्थियों का 30 नंबर का प्रायोगिक की परीक्षा कराई जाएगी.

JAC Board Class 10th 12th New Exam Pattern 2025

जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की कक्षा में जैक बोर्ड की तरफ से प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं करवाई जाती है उन विषयों में कुल 52 प्रश्न पूछे जाएंगे.जिसमें 1 से 30 प्रश्न बहुविकल्पी रहेंगे इसके चार विकल्प दिए जाएंगे विद्यार्थियों को सही विकल्प का चयन करना होगा यह एक अंक के सारे प्रश्न रहेंगे. वही 31 से 38 तक के जो प्रश्न है वह अति लघु उत्तरीय(VSA) प्रश्न रहेंगे जिसमें 6 प्रश्नों का उत्तर देना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य रहेगा एवं प्रत्येक प्रश्न दो नंबर के निर्धारित रहेंगे विद्यार्थियों का लघु उत्तरीय(SA) प्रश्न कल 39 से 46 तक में रहेंगे जिसमें 6 प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य रहेगा प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के निर्धारित रहेंगे. 47 से 52 नंबर के प्रश्न दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे विद्यार्थियों को किन्हीं चार प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा प्रत्येक प्रश्न पांच नंबर के निर्धारित रहेंगे.

जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा होती है प्रैक्टिकल विद्यार्थियों को 30 अंक का करवाया जाता है स्कूल एवं कॉलेज के तरफ से वैसे विषय में कुल 48 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न 1 से 25 तक में रहेंगे प्रत्येक प्रश्न एक अंक के निर्धारित रहेंगे. वहीं विद्यार्थियों से 26 से 34 तक के जो प्रश्न रहेंगे वे अति लघु उत्तरीय प्रश्न रहेंगे जिसमें सात प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य रहेगा प्रत्येक प्रश्न का एक अंक निर्धारित रहेगा. प्रश्न संख्या 35 से 42 तक के जो प्रश्न रहेंगे वे लघु उत्तरीय प्रश्न रहेंगे जिसमें विद्यार्थियों को किन्ही 6 प्रश्नों का उत्तर देना होगा प्रत्येक प्रश्न तीन नंबर के निर्धारित रहेंगे. वही प्रश्न संख्या 43 से 48 के जो प्रश्न वे दीर्घ उत्तरीय प्रश्न रहेंगे रहेंगे जिसमें विद्यार्थियों को किन्हे चार प्रश्नों का उत्तर देना होगा प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के निर्धारित होंगे.

JAC Board Class 10th And 12th Latest Exam Pattern 2025
JAC Board Class 10th And 12th Latest Exam Pattern 2025

निष्कर्ष

जैक बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए नया परीक्षा पैटर्न जारी किया गया जिससे हमने यहां पर बताया है जो विद्यार्थी 2025 में बोर्ड की परीक्षा देने वाले हैं और विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां है. इसी पैटर्न पर परीक्षा कराया जाएगा.

News Source: Prabhatkhabar

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
This is Author Image Of JharkhandLab.com Website.

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment