JAC 12th Chemistry Polymers Live test

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC 12th Chemistry Polymers Live test : झारखंड बोर्ड के सभी विद्यार्थी अब अपनी तैयारी को बेहतरीन बना सकते हैं तथा परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं अभी आकर अपना टेस्ट दीजिए.

JAC 12th Chemistry Polymers Live test
JAC 12th Chemistry Polymers Live test

झारखंड बोर्ड(JAC Board) एंटर(inter) कक्षा 12वीं Chemistry का यहां पर उत्तर सहित आप लाइव अपना परीक्षा दे सकते हैं यानी कि आप यहां पर लाइव टेस्ट(Live Test) दे सकते हैं कि आपने कितनी तैयारी की है आप अगर इसी तरह के प्रश्न आपसे बोर्ड परीक्षा पूछे जाएँगे। आपको यहां पर आपका परसेंटेज भी दिखा देगा कि आपने कितना परसेंटेज लाया है उम्मीद करता हूं कि यह टेस्ट आप लोग का बहुत मदद करेगा आपके परीक्षा में आपकी मदद करेगा क्योंकि आप यहां अपने बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हो।


धीरे-धीरे करके सभी विषयों का प्रश्नों का उत्तर सहित आपसे इसी तरह का लाइव टेस्ट आप दे पाओगे आप रोज का एक नए chapter का यहां पर आपको आंसर मिलेगा और आप यहां पर अपना लाइफ टेस्ट दे सकोगे।

Also See –

आप इसके बारे में अपने दोस्तों साथियों (JAC 12th Chemistry Polymers Live test)को भी बताएगा ताकि वह भी अपनी तैयारी यहां से कर सके।

[ays_quiz id=”4″]

10वीं व 12वीं की तैयारी के लिए जैक के ये हैं टिप्स:

  • Study Schedule बनाएं: एक Study schedule बनाए ताकि आप जेएसी(JAC Board)10वीं व 12वीं रूटीन 2023 की सहायता से पहले ही पूरा सिलेबस कवर कर सके, परीक्षा से पहले सिलेबस को पूरा करने से रिवीजन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा.
  • Short Notes बनाएं: विषयोंको महत्वपूर्ण तथ्यों में सारांशित करके छोटे नोट्स बनाने से रिवीजन भाग को आसान बनाने में मदद मिलेगी, इसके अलावा छात्र विषयों का रिवीजन करने के लिए हर जगह भारी पाठ्य पुस्तकें ले जाने से बच सकते हैं.
  • परीक्षा से पहले पूरा करें Syllabus : 12वीं के syllabus का पता होना छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे महत्वपूर्ण विषयों, परीक्षा की अवधि और अंकन योजना के बारे में जानकारी मिलती है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे 10वीं व 12वीं टाइम टेबल 2023 जारी होने से पहले पाठ्यक्रम को पूरा कर ले।
  • नियमित रूप से करें: रिवीजन अध्ययन के समय के साथ-साथ छात्रों को रिवीजन के लिए कुछ समय बचाना चाहिए, रिवीजन से छात्र को लंबे समय तक तथ्यों को याद रखने में मदद मिलेगी बोर्ड 10वीं की परीक्षा तिथि 2023 जारी होने के बाद रिवीजन के लिए अधिकतम समय निकालें।
  • फिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करें:पिछले साल के 10वीं व 12वीं के प्रश्न पत्री का अभ्यास करना परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने की कुंजी है, तैयारी के स्तर का आत्म विश्लेषण करने के लिए छात्रों को सभी विषयों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए, इसके अलावा यह छात्र को समय प्रबंधन सीखने और गणना की गति में सुधार करने में भी मदद कर सकता है.
  • सभी छात्र छात्राएं इन दिए गए टिप्स को अगर फॉलो करेंगे तो आप भी झारखंड के टॉपर स्टूडेंट्स बन सकते हैं.

Important Links :

Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC 12th Chemistry Polymers Live test) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment