CUET Ug Exams Re Scheduled 2023: CUET Ug की परीक्षा अभी हो रही है इसी बीच एक बहुत बड़ी नोटिफिकेशन निकल कर के आ रही है कि CUET की कुछ परीक्षाएं अब निर्धारित तिथि पर ना कराते हुए नए तिथि पर कराया जाएगा.
CUET Ug Exams Re Scheduled 2023 Know Whole Details Here
CUET के तरफ से अभी बहुत सारे विद्यार्थियों को एक ईमेल मिल रहे हैं जिसमें बताया जा रहा है कि CUET Ug कि कुछ परीक्षाएं जो पहले से निर्धारित थी वह अब उस तिथि में यानी कि पुराने तिथि में ना कराते हुए नए डेट में परीक्षा कराई जाएगी. वह अब नए तिथि पर कराई जाएगी.
कौन-कौन सी परीक्षा तिथि में किया गया बदलाव,यहाँ जाने
CUET Ug की परीक्षा जो कि 25 एवं 28 मई को निर्धारित था उसे अब 25 एवं 28 मई को ना कराते हुए उसके लिए फिर से डेट जारी किया जाएगा एवं City Intimation Slip एवं Admit Card भी बहुत ही जल्द जारी किया जाएगा.
Also Check:
- How To Change Cuet Exam Center 2023(Check Details)
✒️जिनका परीक्षा शेड्यूल का ईमेल नहीं आया है आप लोग एक बार सेंटर विजिट कर लेना या फिर मेल चेक करो आया है कन्फर्म रहना या नहीं आया हो तो सेंटर विजिट कर लेना।
25 एवं 28 मई को होने वाली परीक्षा कब कराई जाएगी इसकी जानकारी बहुत ही जल्द CUET/NTA की ऑफिशल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा विद्यार्थी CUET की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करते रहे या फिर आप हमें फॉलो करके रखें हम आपको इसकी जानकारी दे देंगे.
Is Our 12th grade percentage matters for government or top colleges through cuet?
No, CUET Ek Entrance Exam Hai Uska Hu Number Matter Karega