CBSE Board Exam 10th 12th 2023 : CBSE 10th 12th के पेपर के अक्षरों में हुई गलतियाँ, बदले जाएँगे प्रश्न , बोर्ड द्वारा यह आदेश आया है कि जिन परीक्षा के प्रश्न पत्र में गलतियाँ हुई है, उन्हे फिर से बदला जायेगा , आर्टिकल को पूरा पढ़िए ।
CBSE: CBSE के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान अंग्रेजी पेपर में अक्षर की गलती हुई थी। इसकी जानकारी परीक्षा केंद्रो की ओर से cbse को दे दी गई हैं । CBSE की ओर से कहा गया है कि जो प्रश्न में गलती हुई है उन्हे हटाए जाएंगे। कक्षा 10 वीं के अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में प्रिंटिंग (printing) में गड़बड़ी होने के कारण अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में प्रश्न उपर नीचे कर दिये गये थे, जिनसे विद्यार्थीओं को प्रश्न समझने में काफी दिक्कते आयी।
CBSE Board Exam 2023 – Overview
Also Check –
CBSE 10th 12th Exam 2023 Most Important Update Must Know All Students
CBSE Board 10th 12th Sample Paper 2023
How to Score Good Marks In Board Exams?
वहीं दूसरी ओर कक्षा 12 वीं के रासायन शास्त्र के प्रश्न पत्र में घुमावदार प्रश्न थे , जिन्हे समझने में विद्यार्थियों को काफी दिक्कत हुई । जिसके कारण बोर्ड ने यह निर्णय लिया कि उनके प्रश्न बदले जाएंगे , यानी की उनका परीक्षा फिर से हो सकता है ।
cbse Board ने इस बार तमाम परीक्षा केन्द्रों पर विषयवार शिक्षकों की टीम बनाई है। यह टीम परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी प्रश्न पत्रों की समीक्षा करती है। इसके बाद ही उसे cbse बोर्ड के पास भेज दिया जाता है। CBSE बोर्ड की माने तो परीक्षा केंद्रो से जिस विषय के प्रश्न पत्रों में गलत प्रश्नों की जानकारी दी जा रही है, उसकी बोर्ड द्वारा फिर से समीक्षा की जाती है। फिर उन्ही प्रश्न पत्रों के अनुसार मार्किंग तैयार किया जायेगा।मार्किंग स्कीम के सम्बन्धित मूल्यांकन किया जाएगा । इससे अगर किसी भी प्रश्न पत्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी होती हैं तो परीक्षा देने वाले विद्यार्थीओं का कोई नुकशान नही होगा।
Important Links –
Name | Links |
---|---|
Official Website | Click Here |
Click Here | |
Join us | |
Telegram | Join Us |
Conclusion –
Hope you have liked this article (CBSE Board Exam 2023 : CBSE 10th 12th के पेपर के अक्षरों में पाएं गये गलतियाँ बदले जाएँगे प्रश्न), if you have come, please put your lovely comment below and also join our Telegram group to know more updates.