JAC Board Exam Pattern, Model paper ,Practical Exam date 2023 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) परीक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बातें कहीं है जो सभी विद्यार्थियों को जानना आवश्यक है, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए.
रांची : मैट्रिक इंटर की मार्च 2023 में होने वाली एक टर्म की परीक्षा मैं प्रश्न का पैटर्न फिर से बदलेगा। 40-40 अंकों की परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव में होंगी और 20 अंकों का स्कूल-कॉलेज में आंतरिक मूल्यांकन होगा। ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव के सवाल पूरे सिलेबस से पूछे जाएंगे।
2022 में हुई मैट्रिक इंटर में आधी सिलेबस से ऑब्जेक्टिव(MCQ)और आधे से सब्जेक्टिव (Subjective) सवाल पूछे गए थे। राज्य सरकार झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) के माध्यम से 2023 के मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में पूरे सिलेबस(Syllabus) से 40 अंकों की OMR sheet के लिए ऑब्जेक्टिव सवाल तैयार करेंगे जबकि उसी Syllabus के आधार पर 40 अंको से लघु उत्तरीय (Short Answer) & दीर्घ उत्तरीय(long Answer ) Questions रहेंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने JAC को इसी आधार पर तैयारी करने का निर्देश दिया है।
Also Read:
जानिए आखिर क्यों दो टर्म से एक टर्म में परीक्षा लेने का निर्णय बदला?
शिक्षा विभाग ने पहले दो टर्म में परीक्षा लेने का निर्णय लिया था। इसमें पहले टर्म में आधे सिलेबस से Objective व लघु उत्तरीय प्रश्न(Short Answer Questions) रहने थे, जबकि दूसरे टर्म में objective के साथ दीर्घ उत्तरीय (Long Answer Questions) आने थे । इसमें बदलाव कर सरकार ने अब OMR sheet के लिए 40 अंकों के Objective प्रश्न रखने की बात कही है। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोनों प्रश्नपत्रों के Objective सवाल व ओएमआर शीट और Subjective प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका(Answer sheet) साथ में दी जाएगी। परीक्षा थी पहले OMR Sheet के प्रश्नों को हल करेंगे जबकि पांच-10 मिनट के ब्रेक के बाद Subjective, इन सवालों का उत्तरपुस्तिका में जवाब देना होगा।
कब होगी प्रायोगिक (Practical) परीक्षा?
JAC Board मैट्रिक और इंटरमीडिएट 2023 की परीक्षा मार्च के पहले सप्ताह से शुरू होगी। इसके पहले इसकी प्रायोगिक परीक्षा होगी। फरवरी में Practical Exam लेने जाएगी इसके अलावा जिन विषयों में Practical नहीं होता है उस पर Internal Assignment भी किया जाएगा। इसमें स्कूल के शिक्षकों के अलावा दूसरे स्कूल के शिक्षक भी रहेंगे। उनकी देखरेख में ही इसका संचालन होगा।
जानिए कब जारी होगा Model Paper?
Jharkhand Council of Education Research and Training (JCERT) मैट्रिक इंटर समेत 8th, 9th व 11th का मॉडल पेपर (Model Paper) तैयार करेगा। JCERT ने दो टर्म के निर्णय के आधार पर मैट्रिक व इंटरमीडिएट का मॉडल प्रश्न पत्र का pattern तैयार कर जैक को भेजा था। अब उसमें फिर से संशोधन करना होगा। पूरे सिलेबस के आधार पर OMR Sheet के लिए Objective Questions और उत्तर पुस्तिका की परीक्षा के लिए अलग से प्रश्नों का मॉडल पेपर जारी करना होगा। JCERT ने इसकी प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है। नवंबर में ही जैक को इसका Pattern भेज दिया जाएगा। इसके बाद दिसंबर में जैक इसे जारी कर सकेगा।
Note:विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षा में कहीं से भी ऑब्जेक्टिव कहीं से भी सब्जेक्ट के प्रश्न पूछे जा सकते हैं
Impoartnat Link
JAC Board Scholarships | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Click Here |