JAC Board Scholarship 2023,सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹20000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board Scholarship 2023,सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹20000,अगर आप भी जानना चाहते हैं और आप भी छात्रवृत्ति लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल पाए.

JAC-Board-Scholarship-2023
JAC-Board-Scholarship-2023

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार एवं JAC Scholarship 2022-2023 , Ranchi-पूरी जानकारी

रांची-Jharkhand Academic council, राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृति (scholarship/JAC Board Scholarship 2023) योजना परीक्षा सत्र – 2022-23 का आयोजन दिनांक 22 Jan 2023 को किया जाना है। इस परीक्षा हेतु आवेदन पत्र online  स्वीकार  किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

स्कूली शिक्षा एवं  साक्षरता मंत्रालय,  भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृति योजना (NMMSS) के अन्तर्गत चयनित छात्र- छात्राओं को NSP portal(National Scholarship Portal) द्वारा DBT के माध्यम से कक्षा 9वीं से 12वीं तक Scholarship 12,000/- रुपए प्रति वर्ष प्रदान की जाएगी। (JAC Board Scholarship 2023 Some Imp Points)

1. पात्रता(Eligibility) –

वैसे छात्र – छात्रा राष्ट्रीय साधन – सह – मेधा छात्रवृति (scholarship) योजना परीक्षा  में सम्मलित होने के पात्र होंगे, जो –

  • शैक्षणिक सत्र 2021-22 में 55 प्रतिशत अंको के साथ 7वीं कक्षा में उत्तीर्ण हुए हो एवं सत्र 2022-23 में अष्टम् वर्ग में नामांकित एवं अध्ययनरत्  हो।( SC/ST के छात्रों के अंको में 5 प्रतिशत की  छूट होगी)।
  • जिनके माता – पिता / अभिभावक  की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 3.5( तीन लाख 50 हज़ार ) रुपए से अधिक न हो।
  • केन्द्रीय विद्यालय,  जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल एवं  राज्य सरकार द्वारा संचालित वैसे आवासीय विद्यालय, जहाँ रहने-खाने एवं पढ़ने की  व्यवस्था सरकार के द्वारा की जाती हैं,  के छात्र – छात्रा इस परीक्षा में सम्मलित होने के पात्र नहीं होंगे।(JAC Board Scholarship 2023)

Also Read:

2. आरक्षण

  • इस छात्रवृत्ति योजना (scholarship scheme) के अंतर्गत आरक्षण झारखंड सरकार द्वारा अनुमान्य आकर्षण नियमावली के अनुसार देय होगा।

3. परीक्षा शुल्क –

जो विद्यार्थी इस (JAC Board Scholarship 2023) परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे उन विद्यार्थियों को कुछ इस तरह से परीक्षा शुल्क(Exam Fee) देना होगा

  • a. सामान्य कोटि ( General Category) / OBC के अभ्यर्थियों हेतु – ₹250/- (Two  hundred fifty rupees)
  • b. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति(SC/ST)  – ₹125/- (One hundred fifty rupees)

4.JAC Board Scholarship 2023 Exam Pattern and Syllabus for Scholarship

Online Application Schedule Date & Time of ExamTest typeNumber of QuestionsFull MarksQualifying Marks
Student Registration (29/10/2022 to 29/11/2022)22-Jan-2023
10:00am to 1:00pm
(30 min extra for visually challenge)
Paper I- Mental Ability Test(MAT)9090(1 marks for each question) 40% for General, BC-I, BC-II
& 32% for SC/ST
DEO Approval Dates (11-11-2022 to 03-12-2022)22-Jan-2023
10:00am to 1:00pm
(30 min extra for visually challenge)
Paper II – Scholastic Aptitude Test (SAT)9090(1 marks for each questions40% for General, BC-I, BC-II
& 32% for SC/ST
Exam Pattern , Syllabus, Date & Timing

इस परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नहीं है। इस परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभावन विद्यार्थियों का पता लगाना है। इस परीक्षा में प्रश्न पत्र राज्य सरकार के विद्यालयों में  पढ़ाये जाने वाले वर्ग VII  एवं VIII के स्तर में होंगे । यह परीक्षा OMR sheet  पर ली जाएगी। (JAC Board Scholarship)

5. छात्रवृत्ति हेतु चयनित छात्र-छात्राओं से अनुरोध है कि वे पूरे छात्रवृत्ति सत्र ( वर्ग IX, X, XI एवं XII ) के दौरान अपने विद्यालय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के संपर्क में रहेंगे। लाभुकों को छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु उन्हें प्रतिवर्ष National Scholarship Portal (NSP) पर आवेदन करना अनिवार्य होगा | आवेदन नहीं करने की स्थिति में उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, एवं वे छात्रवृत्ति से वंचित हो जाएंगे । इसके लिए परिषद जिम्मेदार नहीं होगा।

6. बाधा रहित छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु छात्र छात्राओं का आधार नंबर का होना एवं बैंक खाते के साथ Seeded होना आवश्यक है। छात्र-छात्राओं के आधार नंबर नहीं होने की स्थिति में विद्यालय प्रधान से अनुरोध है कि वे छात्र छात्राओं का आधार बनाने में सहयोग करेंगे।

7. असुविधा की स्थिति में –

किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में Jharkhand Academic Council(JAC ) , रांची झारखंड के टेलीफोन नंबर या छात्रवृत्ति कोषांग के Email Id  पर संपर्क किया जा सकता हैं ।

Telephone No. 7485093439
Email Id.  [email protected]

Notice e1666541059426
JAC Board Scholarship 2023,सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹20000

JAC Board Scholarship 2023-FAQS

1. Scholarship भरने के लिए कितना प्रतिशत अंक होना चाहिए?

55 प्रतिशत

2. Scholarship भरने की शुरुआत तथा अंतिम तिथि क्या – क्या है?

29/10/2022 to 29/11/2022

3. इसकी परीक्षा कब होगी?

इसकी परीक्षा 22 जनवरी 2023 को 10:00 बजे से 1:00 बजे तक ली जाएगी।

Important Link

Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
NSP WebisteClick Here
Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I'm still studying, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via [email protected] Thank You

Leave a Comment