---Advertisement--- Contact To Show Ads

JAC 10th Registration Form 2023 Fee Structure,Last Dates

By Jharkhandlab

Updated On:

JAC-10th-Registration-2022
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC 10th Registration Form 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा 10वी का 2022 एवं 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि घोषित कर दी है, विद्यार्थी यहां से अपना रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस विस्तार से जान सकेंगे एवं रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.

JAC-10th-Registration-2022
JAC-10th-Registration-2022

JAC 10th Registration Form 2023-Full Details

एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र / छात्राओं अभिभावकों एवं विद्यालय प्रधानों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 25.08.2022 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 का आयोजन निम्नवत् रूप में किया जाना है:

Table of Contents

Exam Pattern

  • बोर्ड परीक्षा 2023 में कराई जाएगी.
  • परीक्षा बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों तथा अतिलघुत्तरीय लघुत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय मिश्रित प्रश्नों पर आधारित होगी। परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक (MCQ) प्रश्नों के लिए ओ०एम०आर० सीट तथा शेष प्रश्नों के लिए सादी उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करायी जाएगी।
  • परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम झारखण्ड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) द्वारा जारी किया गया है तद्नुरूप परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को समाहित कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2023 के परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाएगा। माध्यमिक परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र परिषद् के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ के माध्यम से ऑनलाइन भराया जाएगा। वैसे पूर्ववर्ती छात्र / छात्राएँ, जिनकी तीन वर्ष की सूचीकरण अवधि समाप्त हो गयी है, का पुनपंजीयन एवं परीक्षा आवेदन प्रपत्र भी ऑनलाइन भराया जाएगा। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के लिए पुनपंजीयन नियमित / स्वतंत्र / पूववर्ती छात्र / छात्रा तथा सम्मुन्नत परीक्षा के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र ऑनलाइन भरने का कार्यक्रम निम्न प्रकार निर्धारित किया जाता है.

Also Check:

ऑनलाइन पंजीयन प्रपत्र एवं बैंक में शुल्क संबंधी चालान जमा करने की तिथि का निर्धारण निम्नवत् है:

jac 10th registration Form date 2023-Details Here

विलंब शुल्क रहित(Without Late Fine)

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं के विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन प्रपत्र भारत का चालान जनरेट करने की तिथि है 21-10-2022 तक है एवं बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27-10-2022 तक है.

 विलंब शुल्क के साथ(With Late Fine)

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं के विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तिथि 22-10-2022 से 28-10-2022 तक है एवं बैंक में चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 01-11-2022 तक है.

विद्यालय को उपलब्ध कराये गए User ID एवं Password का उपयोग कर परीक्षा आवेदन प्रपत्र / पुनर्पजीयन हेतु प्रपन्न Online भरा जा सकेगा।

परिषद् के उक्त वेबसाइट पर अपलोड की गई शर्तें प्रक्रिया एवं शुल्क संबंधी निर्देश का अक्षरश: अनुपालन करते हुए परीक्षा आवेदन प्रपत्र / पुनजीयन प्रपत्र भरना सुनिश्चित किया जाए। वेबसाइट पर परीक्षा प्रपत्र अपलोड कर दिया गया है। विद्यालय प्रधान को निदेश दिया जाता है कि उक्त प्रपत्र को सभी छात्र / छात्राओं को उपलब्ध कराते हुए ससमय भरे हुए आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर लिया जाय ताकि ऑनलाइन प्रपत्र भरने हेतु समय की बचत हो सके। ध्यातव्य कि किसी भी परिस्थिति में आवेदन प्रपत्र भरने एवं बैंक में शुल्क जमा करने की निर्धारित अवधि विस्तारित नहीं की जाएगी।

नोट : वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 में सम्मिलित होनेवाले नियमित / स्वतंत्र छात्र / छात्राओं के द्वारा परीक्षा आवेदन प्रपत्र में अंकित की जानेवाली पंजीयन संख्या विद्यालय प्रधान स्वयं भरेंगे पंजीयन संख्या पोर्टल पर उपलब्ध चेकलिस्ट में अंकित होगा।

पंजीकरण शुल्क-Registration Fee

जैक बोर्ड ने कक्षा 10वीं के रजिस्ट्रेशन(JAC Board Registration 2022) के लिए शुल्क का विवरण भी जारी कर दिया है जो कि आप नीचे देख सकते हैं.

विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि पंजीयन शुल्क(JAC 10th Registration 2023 Fee) एवं अधिक जानकारी के लिए जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया नोटिस को जरूर से डाउनलोड कर ले एवं उसे पढ़ ले उसके बाद आप.

Important Links

Video LinkClick Here
Download NoticeClick Here
Download Form Regular+PrivateClick Here
Download Form Ex-RegularClick Here
Download Form Re-RegistrationClick Here
Fee Structure Click Here
Apply OnlineClick Here
Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here

JAC Board Registration 2022-Faq’s

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं का रजिस्ट्रेशन का लास्ट डेट क्या है ?

जैक बोर्ड रजिस्ट्रेशन का एक तो बिना लेट फाइन का और एक लेट फाइन के साथ अंतिम डेट है कृपया करके आप इस आर्टिकल पर आए और पूरा पढ़ें

जैक बोर्ड का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा ?

जी हां जैक बोर्ड कक्षा 10वीं का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा लेकिन यह किसी विद्यार्थी के द्वारा नहीं किया जा सकेगा यह स्कूल और कॉलेज के द्वारा ही किया जाएगा.

जैक बोर्ड कक्षा 10वीं का रजिस्ट्रेशन कहां से होगा ?

कक्षा 10वीं का रजिस्ट्रेशन जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट से किया जाएगा.

क्या हम रजिस्ट्रेशन के दौरान विषय में बदलाव कर सकते हैं ?

जी हां जैक बोर्ड कक्षा 10वीं का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा लेकिन यह किसी विद्यार्थी के द्वारा नहीं किया जा सकेगा यह स्कूल और कॉलेज के द्वारा ही किया जाएगा.

Conclusion:

आज हमने यहां पर देखा कि कक्षा 10वी का रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है एवं उसका क्या प्रोसेस है उसके बारे में पूरा विस्तार से हमने जाना अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया करके आप हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं टेलीग्राम पर जुड़ना ना भूले.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment