JSSC की ये परीक्षा को किया जायेगा स्थगित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JSSC: झारखंड में 26,001 पदों पर सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा स्थगित होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) परीक्षा स्थगित करने की सूचना इसी सप्ताह जारी कर सकता है। पूर्व में आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक लिखित परीक्षा 12 जनवरी से 31 जनवरी तक निर्धारित है।

JSSC 8
JSSC की ये परीक्षा को किया जायेगा स्थगित

झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद अब इस परीक्षा में सीटेट और दूसरे राज्यों के टेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) पास अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाना है। इसको लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग प्रारंभिक स्कूल शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन कर रहा है। नियमावली में संशोधन के बाद उसे कैबिनेट से पास कराना होगा। उसके बाद कार्मिक विभाग के माध्यम से जेएसएससी को भेजना होगा। जेएसएससी संशोधित नियमावली के आधार पर सीटेट पास और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थियों से आवेदन लेगा। इसके लिए एक निश्चित समय सीमा का निर्धारण हो सकता है।

Also Check:

JSSC JTGLCCE Vacancy 2024 [ Apply Now ]
Jharkhand Paramedical Vacancy 2024 [ Apply Now ]
Jharkhand MGNREGA Vacancy 2023-24 Latehar District [ Apply Now ]
UP Police Constable Vacancy 2024 [ Apply Now ]

जेएसएससी 10-15 दिनों का समय इन अभ्यर्थियों को दे सकता है। उसके बाद पूर्व में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के साथ-साथ नए आवेदन करने वाले सीटेट व दूसरे राज्यों के टेट पास अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। इसलिए ही 12 जनवरी से निर्धारित परीक्षा को स्थगित कर फरवरी-मार्च से आयोजन किया जा सकेगा।

यह भी बता दें कि छह से 26 फरवरी तक मैट्रिक-इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा निर्धारित है। ऐसे में इसके बाद ही सहायक आचार्य की लिखित परीक्षा हो सकेगी। जानकारी के अनुसार परीक्षा की नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।

कस्तूरबा व झारखंड बालिका विद्यालयों में भी मौका

सीटेट और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थियों को सहायक आचार्यों के अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय और झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की नियुक्ति में भी शामिल होने का मौका मिलेगा। अब तक नियमावली में सिर्फ झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी को नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल होने का प्रावधान था। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार सीटेट और दूसरे राज्यों से टेट पास अभ्यर्थी अगर सहायक आचार्य बनते हैं तो उन्हें तीन साल के अंदर पहले प्रयास में झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनी होगी।

JSSC Important Links

💡JSSC All UpdatesClick Here
💻Latest Job UpdatesClick Here
🌐Official WebsiteClick Here
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment