Jharkhand News: झारखंड में बढ़ेगी बेरोजगारी जाने क्या है कारण,कहीं आप तो नहीं होने वाले बेरोजगार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand News:झारखंड में बेरोजगारी पढ़ने का संकट मंडरा रहा है जैसा कि आपको पता है कि अभी झारखंड में बिजली की कटौती बहुत ज्यादा हो रही है. जिस वजह से बहुत सारे कंपनियों को दिक्कत हो रही है जिस वजह से बहुत सारी कंपनियां यहां से जाने की तैयारी शुरू कर दी है. जिस वजह से जो कंपनियां झारखंड के युवाओं को रोजगार दिया करते थे अब वह झारखंड के युवाओं को रोजगार ना देकर के किसी और राज्य में यह कंपनियां जाएंगी एवं वहां के युवाओं को मौका देंगी जिससे झारखंड में रोजगार की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

Jharkhand News
Jharkhand News

Inside Jharkhand News

रांची: झारखंड में बिजली कटौती का नकारात्मक असर दिखने लगा है. उद्यमियों का कहना है कि अब झारखंड में नए प्लांट लगाना या प्लांट का विस्तार करना संभव नहीं है. किसी भी उद्योग के लिए बिजली बहुत जरूरी है। जब बिजली समय पर नहीं मिलेगी तो उद्योग कैसे चलेंगे? कितने साल जेनरेटर के भरोसे चलेंगे उद्योग?


Jharkhand New Vacancy:

करीब 40 साल से बीआईटी मेसरा के पास रक्षा उपकरण बनाने वाली कंपनी अलकास्ट के मालिक एसके अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें यह दिन देखना पड़ेगा. मजबूरी में प्लांट का विस्तार करना पड़ा, यूपी का रुख करना पड़ा। इसके लिए यूपी में बातचीत चल रही है। झारखंड में बार-बार बिजली कटौती से रक्षा उपकरणों की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है.

रक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता महत्वपूर्ण है। प्लांट में मशीन कंप्यूटराइज्ड है। डिफेंस सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए काम चल रहा है। यहां से निर्यात भी हो रहा है। यहां प्लांट के विस्तार पर करीब 20 करोड़ रुपये का निवेश होता और करीब 100 लोगों को रोजगार मिल पाता। लेकिन, मेरे पास कोई विकल्प नहीं है।

ताजना रिवर इंडस्ट्रीज 1999 से खूंटी में लाख का काम कर रही है। सीडलैक और अन्य उत्पाद लाख से बनाए जाते हैं। उद्योग के मालिक अरुण शर्मा ने कहा कि एक बार बिजली कट जाती है और तुरंत बिजली आपूर्ति नहीं होती है तो एक पूरा बैच खराब हो जाता है. इसमें करीब 800 किलो सामग्री बर्बाद हो जाती है। नुकसान की बात करें तो हर बार बिजली कटने से करीब दो से ढाई लाख रुपये का नुकसान हो जाता है। वर्तमान स्थिति में यहां प्लांट का विस्तार संभव नहीं है। अब दूसरी जगह जाने पर विचार कर रहे हैं।

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment