JSSC ने जारी किया 2024 का रिवाइज परीक्षा कैलेंडर

Facebook
WhatsApp
Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने 2024 में होने वाले आगामी परीक्षा का परीक्षा कैलेंडर को जारी कर दिया है जो भी अभियार्थी जेएसएससी द्वारा ली जाने वाले विभिन्न परीक्षाओं का आवेदन किए थे उन सभी अभ्यर्थी आप परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक अपनी परीक्षा का तैयारी कर सकते हैं. JSSC ने इसमें यह भी जानकारी दिए की परीक्षा कब ली जाएगी कैसे ली जाएगी एवं रिजल्ट कब जारी की जाएगी.

jssc exam calendar list 2024
jssc exam calendar list 2024

JSSC Exam Calender Importnat Pont

जेएसएससी आगामी परीक्षाओं का रिवाइज्ड Exam Calendar को जारी कर दिया है जिसकी जानकारी नीचे दी हुई है. अभी दो परीक्षाओं का तिथि को जारी नहीं किया गया है पहले उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा एवं दूसरा झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा का परीक्षा तिथि जारी अभी नहीं किया गया है.

उम्मीद करते हैं की बहुत ही जल्दी जारी कर दी जाएगी जैसे ही सारी कर दी जाती है जैसे इसके द्वारा आप JharkhandLab.com से इसके जानकारी प्राप्त कर पाएंगे या जेएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

परीक्षा का नाम (Examination Name)प्रणाली की परीक्षा (Exam Type)तारीख (Exam Date)रिजल्ट (Result)
झारखंड नगरपालिका सेवा सम्वर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023OMRसंपन्नअगस्त 2024
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी( आई.टी.आई, इंस्ट्रक्टर) प्रतियोगिता परीक्षा 2023CBTसंपन्नअगस्त 2024, द्वितीय सप्ताह
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोहिता परीक्षा 2023 (इंटरमीडिएट स्तर)CBTप्रक्रियाधीनसितंबर 2024, प्रथम सप्ताह
झारखण्ड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (स्नातक स्तर)CBTप्रक्रियाधीनअक्टूबर, 2024 का द्वितीय सप्ताह
महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023
(महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग)
CBTजुलाई 2024, अंतिम सप्ताहसितंबर 2024, तृतीय सप्ताह
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023OMRअगस्त 2024, तृतीय सप्ताहसितंबर 2024, तृतीय सप्ताह
झारखंड पारामेडिकल संयपक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023CBTसितंबर 2024, प्रथम सप्ताहअक्टूबर 2024 अंतिम सप्ताह
झारखंड स्नातक (तकनीकी / विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023CBTसितंबर 2024 का अंतिम सप्ताहनवंबर 2024, तृतीय सप्ताह
उत्पाद सिपाही प्रतियोहिता परीक्षा 2023OMR
झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023OMR

Important Link

JSSC Exam Calendar 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Leave a Comment