Jharkhand News:झारखंड के विद्यार्थियों को मिलेगा 15 नवंबर को छात्रवृत्ति जिसके लिए स्कूलों को कहा गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhand News:झारखंड के विद्यार्थियों को मिलेगा स्कॉलरशिप जिसके लिए स्कूलों को विद्यार्थियों का डॉक्युमेंट्स अपलोड करने को कहा गया.

Jharkhand-News
Jharkhand-News

Jharkhand News:कल्याण विभाग की ओर से स्कूली छात्रों को दी जानेवाली छात्रवृत्ति(Scholarships) के लिए अब स्कूलों को विद्यार्थियों का डाटा ऑनलाइन अपलोड करना होगा। पहले स्कूलों की ओर से हार्ड कॉपी में डाटा कल्याण विभाग को दिया जाता था। वहीं से डाटा अपलोड किया जाता था। यह पहली बार है जब यह जिम्मेवारी शिक्षकों को सौंपी गई है।

कल्याण विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस पर 15 नवंबर को छात्रों को उनके खाते में छात्रवृत्ति (jac board scholarship 2023)की राशि दी जाएगी। रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी कमला सिंह ने स्कूलों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि स्थापना दिवस पर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को 2022- 23 के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाना है, इसके लिए छात्रों का डाटा जल्द ऑनलाइन करें। प्रशिक्षण लेनेवाले स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि संभवतः स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री स्वयं छात्रवृत्ति(Scholarship) की राशि खाते में भेजेंगे, इसलिए फिलहाल रांची जिले के 20 स्कूलों को डाटा अपलोड करने के लिए कहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Also Check:

प्राचार्यों को मिला प्रशिक्षण: चार नवंबर को राजधानी रांची के 20 स्कूलों के डाटा अपलोड करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। स्कूलों को विभाग की ओर से यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है, जिसके माध्यम से छात्रों का डाटा ऑनलाइन करने का निर्देश है। शिक्षकों ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल इतने स्कूलों को यह जिम्मेदारी दी गई है। यदि स्थिति ठीक रही तो अन्य स्कूल आनेवाले दिनों में अपने छात्रों का डाटा ऑनलाइन करेंगे।

विद्यालयों को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना

स्कूलों को डाटा अपलोड करने में काफी परेशानी हो रही है। शिक्षकों ने बताया कि स्कूलों के रिकॉर्ड और आधार कार्ड में कई विद्यार्थियों या अभिभावकों के नाम में कुछ बदलाव है। ऐसे में सिस्टम उसे रिजेक्ट कर देता है। स्कूलों में नेटवर्क की समस्या भी है। राजकीयकृत मध्य विद्यालय बाजरा के प्राचार्य श्याम कुमार ने कहा कि मीडिल स्कूलों में ऑपरेटर भी नहीं हैं। ऐसे में काम में काफी दिक्कत हो रही है। हालांकि इसके लिए हमलोग लगे हुए हैं। बताया कि स्कूल में नामांकित 933 विद्यार्थियों में लगभग 850 छात्रवृत्ति (jac board scholarship 2023)के लिए योग्यता रखते हैं। अभी तक 18 विद्यार्थियों का डाटा ऑलनाइन हो पाया है।

शिक्षकों पर एक और गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ बढ़ा दिया गया 66 शिक्षिका बच्चों को अढ़ाने के लिए क चाहता है। शिक्षक पहले से ही गैर शैक्षणिक कार्यों के दबाव में हैं।-नसीम अहमद, मुख्य प्रवक्ता, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

Importnat Link

Watch VideoClick Here
Google NewsClick Here
TelegramClick Here
WhatsappClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow
Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I'm still studying, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via [email protected] Thank You

Leave a Comment