JAC Board:झारखंड एकेडमिक काउंसिल राज्य जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी करने के बाद जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से संतुष्ट थे उन्हें एक बार फिर से मौका दिया था, विद्यार्थी अपने कॉपियों का स्क्रुटनी करवा सकते थे।
राँची:जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटर(JAC Board) परीक्षा में शामिल 630 विद्यार्थियों ने स्क्रूटनी के लिए जमा किया है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर हुआ है. इसका असर स्क्रूटनी के आवेदन पर भी हुआ है. इस वर्ष पिछले वर्षों की तुलना में स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने वाले विद्यार्थियों की संख्या में लगभग 50 फीसदी की कमी आयी है. (JAC Board)
इससे पूर्व के वर्षों में लगभग 1500 से दो हजार विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करते थे. स्क्रूटनी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है. स्क्रूटनी के बाद अगर किसी परीक्षार्थी के अंक में बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी विद्यार्थी को इमेल या एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. मार्क्स में भी तत्काल बदलाव कर दिया जायेगा. विद्यार्थी का अपडेट रिजल्ट जैक की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जायेगा. स्क्रूटनी में मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जायेगा. (JAC Board Todays News)
Job Updates
- Panchayat Sachiv Bharti 2022 | पंचायत सचिव 1395 पदों पर निकली भर्ती
- IBPS Clerk Exam 2022 | आईबीपीएस क्लर्क 6035 पदों पर निकली भर्ती
- IBPS CRP Clerk XII (12) Recruitment 2022 | आईबीपीएस क्लर्क 6035 पदों पर निकली भर्ती
जरुरी लिंक :-
Admission 2022-Must Check |
Telegram Join Link |
Follow Us On Google News |
Watch News Video |
Subscribe YouTube |
स्क्रूटनी में अगर कोई प्रश्न बिना मूल्यांकन का रह गया हो, तो उसका मूल्यांकन किया जायेगा. अंकों का योग सही नहीं होने पर उसमें सुधार किया जायेगा. अंदर के पृष्ठ में किसी प्रश्न के लिए दिया गया अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं हो, तो उसके अंकित करते हुए फिर से जोड़ा जायेगा. उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी के लिए संबंधित विषय के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. अगस्त अंत तक स्क्रूटनी की प्रक्रिया पूरी हो जाने की संभावना है.