JAC Board Result 2022:जैक अध्यक्ष ने कहा कि विद्यार्थियों के कोरोना काल में बाधित हुए पाठ्य पाठन को फिर से पटरी पर लाने के लिए यह किया जा रहा है साथ ही विद्यार्थियों का रिजल्ट कब तक आएगा आप यहां से जान सकते हैं।
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक अपनी शैक्षणिक स्थिति को पटरी पर लाने की दिशा में लगातार सार्थक कदम उठा रहा है। जैक अध्यक्ष डा अनिल कुमार महतो ने कहा कि राज्य में पठन पाठन को पटरी पर लाने की हर मुमकिन कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने बताय कि 15 जुलाई से आठवीं, नौवीं (JAC 8th 9th 11th Result 2022)कक्षा की कापियों का मूल्यांकन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जहाँ बच्चों ने परीक्षा दी है वहीं मूल्यंकन कार्य भी कराया जाएगा। इस संबंध में जैक(JAC Board) ने जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। जिलों को भेजे पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के बाद उत्तरपुस्तिकाएं संबंधित केंद्र पर ही सुरक्षित रखी जाएं। किसी केंद्र पर उत्तरपुस्तिका रखने को समुचित व्यवस्था नहीं है तो उसे दूसरे केंद्र पर रखा जा सकता है। उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन संबंधित केंद्र के शिक्षकों द्वारा ही किया जाएगा। जैक अध्यक्ष ने कहा कि किसी विषय में शिक्षक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निकट के किसी दूसरे स्कूल या कालेज से आवश्यकता के अनुरूप शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी करेंगे। मूल्यांकन कार्य के लिए विषयवार अंक पत्र जैक की और से उपलब्ध कराया जाएगा।
Job Notifications:
- Panchayat Sachiv Bharti 2022 | पंचायत सचिव 1395 पदों पर निकली भर्ती
- IBPS Clerk Exam 2022 | आईबीपीएस क्लर्क 6035 पदों पर निकली भर्ती
एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा मूल्यांकन कार्य
जैक (JAC Board 11th Result 2022)ने जिले को मूल्यांकन कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। ताकि रिजल्ट जल्द प्रकाशित की जा सके। मूल्यांकन के बाद उत्तरपुस्तिका को संबंधित प्रखंड के बीआरसी में जमा कराने को भी कहा गया है। जैक ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की तिथि भी घोषित कर दी है। नौवी बोर्ड परीक्षा के अंक अपलोड करने की तिथि आठ से 25 जुलाई, 11वीं बोर्ड परीक्षा के अंक अपलोड करने की तिथि 13 से 27 जुलाई और आठवीं बोर्ड परीक्षा के अंक अपलोड करने की तिथि 12 से 26 जुलाई तय की गई है। जैक द्वारा आठवी कक्षा को उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन को लेकर भी निर्देश दिए गए है। कहा गया है कि आठवीं की कापियों की जांच प्रखंड स्तर पर की जाएगी। शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति डीएस द्वारा की जाएगी। >> Also Read:JAC Board 11th 2nd Term Postpond Subject Exam date 2022-स्थगित परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी
Watch Video | Click Here |
Telegram | Click Here |
Youtube | Click Here |
रिजल्ट कब तक होगा जारी ?
JAC Board 8th 9th 11th Result 2022:विद्यार्थियों को अधिक जानकारी के लिए वीडियो को देखना चाहिए। साथ कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं के विद्यार्थियों को बता दें कि जैक बोर्ड तीनों कक्षाओं का रिजल्ट जुलाई के अंतिम सप्ताह तक जारी कर सकता है या तो फिर अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।