JAC Board Exam 2023 News Today:जैक की मैट्रिक इंटर की परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या कम होगी। कोरोना की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी गई थी, लेकिन अब इन केंद्रों की संख्या 15 प्रतिशत तक कमी की गई है। बोर्ड परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है, जिसे लेकर जैक ने लगभग तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा मे 8 लाख बच्चे परीक्षा में शामिल हो रहे हैं,
जिसमें से सबसे अधिक बच्चे मैट्रिक के हैं। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताय की विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गृह जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। शामिल उन्होंने बताया कि इस वर्ष पिछले सल को तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष जैक ने 1936 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इस बार अभी तक करीब 1400 केंद्र हैं। सभी केंद्र संसीटीवी कैमरे से होंगे लैसा राजधानी रांच में 159 केंद्रों पर मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होगी।
JAC Board News Today 2023
जिसमें 102 मैट्रिक को परीक्षा के लिए और इंटर की परीक्ष के लिए 57 केंद्र बनाए गए हैं। जहां लगभग 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। मालूम हो कि सभी जिलों के उपायुक्तों की जिम्मेवारी होती है कि वे परीक्षा बनाकर जैक को सूचित करें, उसके बाद प्रवेश पत्र निर्गत किया जाता है। अभी प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जा चुकी है।
Also Read:Chat Gpt is Banned In India also in another country’s, Know The Reasons
माडल प्रश्न पत्र(Model Paper) भी जारी कर दिया गया है। दसवीं व 12वीं परीक्षा को लेकर प्रारूप व अंक की जानकारी मिल मादल प्रश्न पत्र भी जारी कर रही है। जैक ने बताया कि समय से दिया गया है। जैक के वेबसाइट प्रश्न पत्र एवं अन्य परीक्षा सामग्री पर पहले ही सभी विषयों व संकाय जिलों को उपलब्ध करा दी जाएगी। का प्रश्न पत्र जारी किया जा चुका रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में है, जिससे परीक्षार्थियों को प्रश्न का जारी कर दिया जाएगा।
बदले हुए पैटर्न से होगी मैट्रिक इंटर की परीक्षा
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महत ने बताया कि इस बार बदले हुए पैटर्न से मैट्रिया और इंटर की परीक्षा होगी परीक्षा ओएमआर शीट व उत्तर पुस्तिका दोनों पर ली जाएगी। दोनों के 40-40 अंक होंगे और 20 अंक आंतरिक मूल्याकन के होगे। छात्रों से परीक्षा में वस्तुनिष्ठ एवं लघु उत्तरोष तथा दीच उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
Also Check
- JAC 10th Model Paper 2022-23 [Download Pdf]
- JAC 12th Model Paper 2023 [Download Pdf]
- JAC 10th Admit Card 2023 Download
- JAC 12th Admit Card 2023 Download
- JAC 10th Time Table 2023, Download Matric Date sheet
- JAC 12th Time Table 2023, Download Inter Date sheet
- Union Bank Recruitment 2023 | 42 पदों पर निकली भर्ती
- E Kalyan Jharkhand 2023 Faqs [Must Check]
JAC Board News 2023 Faqs
जैक बोर्ड की परीक्षा में कौन-कौन से विद्यार्थी नहीं हो पाएंगे शामिल ?
जैक बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में वैसे विद्यार्थी नहीं हो पाएंगे शामिल जो विद्यार्थी अपने स्कूल नहीं आ रहे हैं जिनका अटेंडेंस 75% से कम रहेगा.
जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा कब से शुरू हो रही है?
जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर के परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू हो रही है.
Conclusion –
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल (JAC Board News Today) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.
your article is very good for students.