JAC Board Exam 2023 News Today:नए शैक्षणिक सत्र में बदला नजर आएगा मैटिक और इंटर के प्रश्न पत्र का प्रारूप मैट्रिक सरकार के निर्देश पर शिक्षकों ने जताई खुशी, कहा- छात्र व शिक्षक हित में है यह निर्णय.
रांची:नए शैक्षणिक सत्र से मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा सिंगल टर्म में होगी। मार्च 2023 में होने वाली इन परीक्षाओं में प्रश्नपत्र का पैटर्न भी बदला-बदला नजर आएगा। राज्य सरकार ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल को 20:23 की मैट्रिक इंटर (JAC Board 10th 12th Exam 2023)की परीक्ष में पूरे सिलेबस से 40 अंकों की ओएमआर रीट के लिए आब्जेक्टिव प्रश्नपत्र तैयार कराने का निर्देश दिया है। सिलेबस के आधार पर 40 अंकों से लघु व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने जैक (JAC Board)को इसी आधार पर तैयारी करने का निर्देश दिया है। 40-40 अंकों की होने वाली परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का प्रारूप आब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों होगा जबकि 20 अंकों का स्कूल कालेज में आंतरिक मूल्यांकन होगा। मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा में दोनों प्रश्नपत्रों के आब्जेक्टिव सवाल व ओएमआर शीट और सब्जेक्टिव प्रश्नपत्र व उत्तरपुस्तिका सब में दी जाएगी। परीक्षार्थी पहले ओएमआर शीट के प्रश्नों को हल करेंगे जबकि 5-10 मिनट के ब्रेक के बाद सब्जेक्टिव सवालों का उत्तरपुस्तिका में जबाब देना होगा। झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद यानी (जैसीईआरटी) के दिशा-निर्देश के बाद जैक बोर्ड अपनी तैयारियों में जुट जाएगा।
Also Read:
- Indian Post Office Bharti 2022: डाक विभाग में 1000 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए क्या है प्रक्रिया
- CBSE 10th 12th New Pattern 2023:अधिकारियों ने बताया नया पैटर्न
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹20,000
ये थी अड़चनें जिस वजह सेलेना पड़ा निर्णय
- 2 टर्म परीक्षा के चलते छात्री का सिलेबस पूरा नहीं हो पा रहा था, नियमानुसार 1 साल में 220 दिन वर्ग व्यवस्था होनी चाहिए
- 2 टर्म के चलते संस्थाओं को पाठ्यक्रम पूरा करने का समय नहीं मिलता था जुलाई में सत्र शुरू होता थे और सितंबर अक्टूबर माह में पहले टर्म के लिए फार्म भरना शुरू हो जाता थे।
- उसके बाद संस्थान परीक्षा केंद्र जान जाते हैं, परीक्षा शुरू हो जाती है, उसके बाद मूल्यांकन शुरू हो जाता है
- संस्थान परीक्ष लेने और मूल्यांकन में व्यस्त हो जाते हैं,शिक्षक परीक्ष कार्य में एक से डेढ़ माह तक व्यस्त रहते हैं, फिर जनवरी में दूसरे चरण के लिए परीक्षा फार्म भरना शुरू हो जाता है.
- उसके बाद परीक्षा की तैयारी शुरू हो जाती है और पूरी प्रक्रिया मई तक चलती रहती है
- 2 टर्म परीक्षा से छात्रों व जैक बोर्ड पर आर्थिक बोझ भी बढ़ जाता है
दुसरी बड़ी खबरी
मार्च में मैट्रिक और इंटरमीडिएट, इसके बाद आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा
सरकारी तथा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा मार्च माह में होगी। इसके बाद आठवीं, नौवीं एवं 11वीं की परीक्षा(JAC Board 8th 9th 11th Exam 2023) परीक्षा ली जाएगी। सैद्धांतिक परीक्षा से पहले प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने परीक्षा के पैटर्न पर निर्णय लेने के बाद समय पर परीक्षा आयोजित करने को लेकर जैक को निर्देश जारी कर दिए हैं।
राज्य सरकार ने आठवीं से 12वीं तक की परीक्षा दो टर्म की बजाय एक टर्म में ही लेने का निर्णय लिया है। JAC Board मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा ओएमआर शीट एवं उत्तर पुस्तिका दोनों माध्यम से होगी। प्रत्येक विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकृति के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा। 40 अंकों के प्रश्न लघु-उत्तरीय दीर्घ उत्तरीय आदि प्रकृति के होंगे,जिसकी परीक्षा उत्तर पुस्तिका के माध्यम से ली जाएगी। शेष 20 अंक प्रायोगिक परीक्षा या आंतरिक मूल्यांकन ( विषय के अनुसार) के लिए निर्धारित होंगे। आंतरिक मूल्यांकन के अंकों के निर्धारण हेतु विद्यालय के शिक्षकों के अतिरिक्त एक दूसरे स्कूल के शिक्षक नामित किए जाएंगे। ऐसे आंतरिक मूल्यांकन के लिए दिए जाने वाले अंत के आवंटन में पारदर्शिता आएगी। इस बार इन सभी परीक्षाओं के लिए जेसीआरटी द्वारा एक ही मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जाएगा.