JAC Board Exam 2022-23:जैक बोर्ड टर्म परीक्षा टालने में जुटा बदलेगा पेटर्न सिलेबस शिक्षा मंत्री ने बुलाई बैठक
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की और से नवंबर में मैट्रिक-इंटर पहले(JAC Board Exam 2022-23) टर्म की परीक्षा आयोजित की जानी है पर अब इसे टालने का मन जैक ने बनाया है। परीक्षा टलती है तो इसका नुकसान परीक्षार्थियों को उठाना पड़ेगा। पूर्व में आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक दो टर्म में परीक्षा ली जा चुकी है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस साल पूर्व की तरह दो टर्म में परीक्षा ले सकता है। जैक द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। वहीं इससे पूर्व नवबंर और मार्च में दो टर्म में परीक्षा ली जाती रही है। जिसमें कुल 500 अंक की परीक्षा होनी है। नवंबर माह में 250 और मार्च माह में 250 अंक की परीक्षा होनी है। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि जैक इस परीक्षा को टालने को लेकर शिक्षा सचिव से गुरुवार को मुलाकात करेगा। परीक्षा दो टर्म में लेने को लेकर विरोध शिक्षकों ने विरोध दर्ज किया है। दो टर्म में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा होती है तो जैक द्वारा परीक्षा की तैयारी में दो बार परीक्षा लेने में पैसे खर्च करना पड़ेगा।
विरोध में वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा 18 अक्टूबर को देगा धरना
आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक दो टर्म(JAC Board Exam 2022-23 Term wise) में परीक्षा का वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा ने विरोध किया है। मोर्चा ने राज्य सरकार ने हर कक्ष की एक वार्षिक परीक्षा लेने की अपील की है। वहीं, वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के अधिग्रहण करने या घाटानुदान देने की भी मांग की है। वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य और प्रधानाध्यापाकों ने आंदोलन की रूपरेखा तय की है। 18 अक्टूबर से वित्तरहित शिक्षा संघर्ष मोर्चा राज्य भवन के समक्षा धरना देगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।
Also Read:
- जैक बोर्ड आज की बड़ी खबर नहीं होगी टर्म में परीक्षा | JAC Board Exam 2022-23 News Today
- सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,सरकार की तरफ से विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹20,000
- जैक बोर्ड आज के 2 बड़ी खबर | JAC Board Exam 2022-23 News Today
- JAC 10th Model Paper 2022-23 [Download Pdf]
- JAC 12th Model Paper 2022-23 [Download Pdf]
परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर हो सकता है बदलाव
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board)की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के पैटर्न में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। अब इसकी परीक्षा दो टर्म की जगह एक टर्म में करने पर विचार किया जा रहा है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने इसपर चर्चा करने के लिए गुरुवार को काउंसिल के अध्यक्ष एवं सचिव को अपने आवास पर बुलाया है। मंत्री आठवीं,नौवीं व 11वीं परीक्षा भी दो टर्म की जगह एक टर्म में करने पर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।
गुरुवार को शिक्षा सचिव से मुलाकात की जाएगी। दो टर्म में परीक्षा लेने की प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस दौरान वार्षिक परीक्षा एक टर्म में होने पर बात रखी जाएगी। दो टर्म में अगर शिक्षा विभाग परीक्षा लेने की बात करता है तो जैक दो टर्म में परीक्षा लेने को तैयार है। लेकिन हम दो टर्म की परीक्षा लेने के पक्ष में नहीं है।- डा. अनिल कुमार महतो, जैक अध्यक्ष
Conclusion-निष्कर्ष
उम्मीद है कि यह आर्टिकल(JAC Board Exam 2022-23) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर से बताएं एवं कुछ सुधार की जरूरत हो तो भी आप कमेंट बॉक्स में हमें बता सकते हैं साथ ही इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले हमारे टेलीग्राम ग्रुप पर जरूर से जॉइन कर ले धन्यवाद.!
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Click Here |