झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC Board) ने मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों के लिए दो महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है, जो कि सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए. जैक बोर्ड ने क्या नोटिस जारी किया विद्यार्थियों के लिए आप यहां से जान सकते हो.
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची (JAC Board) के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं.
जो विद्यार्थी अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए कब से आवेदन करेंगे एवं प्रत्येक विषय का कितना फीस लगेगा एवं कब से कब तक आवेदन कर सकते हैं विद्यार्थी आप यहां से जान सकते हो.
जिन विद्यार्थियों के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी व विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन साथ ही रिजल्ट फिर से होगा जारी..
Also Check:
- JAC Board Madhyama Exam Time Table 2022 [Download]
- Official:CBSE 10th 12th Result 2022:सीबीएसई जारी करने जा रहा रिजल्ट जाने कब होगा,खुशखबरी
- JAC Board 11th 2nd Term Postpond Subject Exam date 2022-स्थगित परीक्षा की परीक्षा तिथि जारी
- DSPMU Ranchi Ug Admission Form 2022-Apply Now
- Jac 12th Commerce Results 2022 Topper List Pdf
- JAC 12th Arts Results 2022 Topper List Pdf
आज की पहली खबर.
वार्षिक माध्यमिक(JAC Board 10th Result 2022) एवं इंटरमीडिएट(JAC Board 12th Result 2022) ( विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) परीक्षा- 2022 के पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक सूचना.
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) परीक्षा, 2022 से संबंधित सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों/ क के +2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट (विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) परीक्षा- 2022 के जो छात्र / छात्रा अपने विषय / विषयों के प्राप्तांक से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी के लिए अपना आवेदन दिनांक 08.07.2022 से 16.07.2022 तक झारखण्ड अधिविद्य परिषद् के वेबसाइट (www.jac.jharkhand.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन जमा करेंगे। स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की विधि निम्नवत् होगी:
• परिषद् के वेबसाइट पर स्क्रूटनी के लिए देय प्रपत्र में अपना पंजीयन करेंगे एवं वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देश के अनुरूप आवेदन प्रपत्र भरेंगे। • प्रत्येक सैद्धांतिक विषय का पुनरीक्षण शुल्क माध्यमिक परीक्षा के लिए ₹450/(चार सौ पचास) रूपये तथा इंटरमीडियट परीक्षा के लिए ₹750/- (सात सौ पचास) रूपये सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से देय होगा।
• स्क्रूटनी मात्र द्वितीय सावधिक (Term-II) परीक्षा अर्थात उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित परीक्षा के लिए ही मान्य होगा। OMR Practical एवं Internal assessment में प्राप्त अंको की स्क्रूटनी पर विचार नहीं किया जाएगा।
Telegram | Click Here |
Youtube | Click Here |
Google News | Click Here |
Watch Video | Click Here |
1. स्क्रूटनी में निम्न बिन्दुओं पर विचार किया जाएगा:
(क) अंदर के पृष्ठों में नियोजित अंक अगर मुख्य पृष्ठ पर अंकित नहीं है तो उसे मुख्य पृष्ठ तरकारी पर अंकित करते हुए योग में सुधार किया जाएगा।
(ख) अगर कोई प्रश्नोत्तर बिना मूल्यांकन के रह गया है तो उसका मूल्यांकन किया जाएगा।
(ग) अंकों का योग अगर सही नहीं है तब उसमें सुधार किया जाएगा।
II. स्क्रूटनी के लिए आवेदन देने वाले छात्रों को स्पष्ट किया जाता है कि स्क्रूटनी के तहत मूल्यांकित प्रश्नों का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाता है जिससे अंक वृद्धि की संभावना कम रहती है। अतएव वार्षिक परीक्षा- 2022 के अनुर्तीण छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्क्रूटनी के फलाफल की प्रतीक्षा किए बिना सम्पूरक (Compartmental) परीक्षा- 2022 अथवा वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए परीक्षा आवेदन प्रपत्र भर सकते हैं।
III. निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
IV. निर्धारित तिथि के बाद अथवा डाक/कुरियर / ई-मेल या अन्य किसी माध्यम से भेजा स्क्रूटनी हेतु आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आज की दूसरी खबर.
वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट ( विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल में संशोधन(Scrutiny) से संबंधित आवश्यक सूचना.
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट ( विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय) परीक्षा, 2022 से संबंधित सभी छात्र/छात्राओं, अभिभावकों एवं विद्यालयों/महाविद्यालयों/ +2 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्राचार्यों को सूचित किया जाता है कि जिन छात्रों के अंक पत्रक में किसी भी प्रकार की अभ्युक्ति यथा | Invalid, Witheld Incomplete, Absent है वे संबंधित विद्यालय / +2 विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र के साथ प्रमाण पत्रों (पंजीयन रसीद, प्रवेश पत्र और अंक पत्र) की छाया प्रति लगाकर परिषद् कार्यालय में दिनांक 16.07.2022 तक किसी भी कार्य दिवस को जमा कर सकते हैं। nt of इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क देय नहीं होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त परीक्षाफल संशोधन हेतु कोई भी आवेदन परिषद् में स्वीकार नहीं किया जायेगा । उक्त आवेदन परिषद् कार्यालय, राँची, संथाल परगना प्रमण्डल के लिए क्षेत्रीय कार्यालय, दुमका एवं पलामू प्रमण्डल के लिए प्रमण्डलीय कार्यालय, मेदिनीनगर में निर्धारित अवधि तक जमा लिये जायेंगें।