JAC Board 8th 9th 11th Results Date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड कक्षा 8वीं 9वीं व 11वीं का रिजल्ट कब जारी करेगा इसको लेकर नोटिस जारी कर दिया है साथ ही विद्यार्थियों को बता दे कि पहले चरण के परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन भी पूरा कर लिया गया है और दूसरे चरण की परीक्षा अभी ली जा रही है. विद्यार्थियों का रिजल्ट कब तक होगा जा रही है यहां से जान सकते हैं. विद्यार्थी इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें.
रांची :झारखंड में नौवीं के छात्र-छात्राओं की दूसरे टर्म की लिखित परीक्षा बुधवार से होगी। वहीं, 11वीं की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC Board) ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सभी जिलों को प्रश्नपत्र और उत्तरपुस्तिकाएं भेज दी गई हैं। परीक्षाएं उन्हीं केंद्रों में होगी, जहां पहले टर्म की ऑब्जेक्टिव परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।
नौवीं की परीक्षाएं 15 जून से सात जुलाई तक और 11वीं की 16 जून से 11 जुलाई तक चलेंगी। वहीं, आठवीं बोर्ड की दूसरे टर्म की परीक्षा 28 जून से 11 जुलाई तक होगी। नौवीं के सभी विषयों की लिखित परीक्षाएं 40-40 अंकों की होगी। इसमें 15 जून को हिंदी, 17 जून को अंग्रेजी, 21 जून को गणित, 25 जून को सामाजिक विज्ञान, पांच जुलाई को विज्ञान और सात जुलाई को संस्कृत, उर्दू, बांग्ला, उड़िया समेत अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षाएं होंगी। वहीं, 11वीं की परीक्षाएं, 16, 18, 20, 24, 25, 27, 29 जून, दो, चार, छह, आठ और 11 जुलाई को होगी। इसके अलावा आठवीं की परीक्षाएं 28 जून से शुरू होगी और तीन, पांच, सात, नौ और 11 जुलाई को इसके पेपर होंगे ।
Also Read:
- Maharashtra SSC 10th Results 2022 Today
- JAC Board: 8वीं 9वीं एवं 11वीं की दूसरे चरण की परीक्षा को लेकर के जारी हुआ महत्वपूर्ण नोटिस
- JAC Class 11th 2nd term Time Table 2022 (Downlaod)
- JAC Class 9th 2nd Term Time Table 2022 (download)
- JAC Class 8th 2nd Term Time Table 2022 ( Download)
- Term 2 syllabus Download
12 जुलाई को होगी 11वीं रद्द हुई परीक्षा: 11वीं के पहले टर्म की गणित और जीवविज्ञान की रद्द हुई परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 11वीं के दूसरे टर्म की लिखित परीक्षा 11 जुलाई तक होनी है। इसके अगले दिन गणित जीवविज्ञान के परीक्षार्थी पहले टर्म की ऑब्जेक्टिव परीक्षा दे सकेंगे। जैक ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है। पहले टर्म की परीक्षा के लिए जारी किए गए प्रवेश पत्र के आधार पर परीक्षार्थी शामिल हो सकेंगे। नौ मई को गणित जीवविज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई थी। इसे प्रश्नपत्र व उत्तर एक दिन पहले ही इंटरनेट पर जारी कर दिए गए थे।
Join Us For Latest Update
Watch Video | Click Here |
Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Youtube | Click Here |
अगस्त में जारी होगा आठवीं, नौवीं व 11वीं का रिजल्ट
JAC Board 8th 9th 11th Results 2022:आठवीं, नौवीं और 11वीं का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा। 12 जुलाई तक परीक्षाएं संचालित होंगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। पहले और दूसरे टर्म में आने वाले अंक को जोड़कर अंतिम रिजल्ट जारी किया जाएगा। जो छात्र छात्राएं इसमें सफल होंगे, वे ही अगली कक्षा में प्रमोट हो पाएंगे। इनके पहले टर्म की ओएमआर शीट का मूल्यांकन कर लिया गया है। स्कूलों से आंतरिक मूल्यांकन के अंक भी आ चुके हैं। अब लिखित परीक्षा के बाद उसकी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा और दोनों अंक जोड़कर रिजल्ट निकाला जाएगा।