JAC Board:कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं रिजल्ट को लेकर के सचिव ने जारी किया नोटिस,सभी विद्यार्थी यहां से जान सकते हैं कि कक्षा 8वीं 9वीं और 11वीं का रिजल्ट कब तक होगा जारी.
रांची:जैक सचिव (JAC Board)ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर 11 वीं की कापियों की जांच की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान जिले में मूल्यांकन की स्थिति संतोषजनक नहीं पाया गया। मामले को जैक सचिव ने गंभीरता से लिया है।
Also Read:
- JAC 11th Result 2022-Direct Link Download
- JAC 9th Result 2022-Direct Link Download
- JAC 8th Result 2022-Direct Link Download
उन्होंने निर्देश दिया कि दो दिन में मूल्यांकन का काम पूरा नहीं हुआ तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में जैक सचिव ने केंद्रवार और विषयवार परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति सूची जारी की है। जिले के 440 स्कूलों में अलग-अलग विषयों के लिए परीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उन्हें बुधवार को प्रतिनियुक्ति स्थल पर दिन में 10:30 पर योगदान देना होगा। साथ ही कम से कम 50 फीसद मूल्यांकन कार्य 17 अगस्त तक पूरा करना होगा। केंद्रवार पर्यवेक्षण के लिए धनबाद, झरिया,बलियापुर, गोविंदपुर, निरसा,बाघमारा, टुंडी और तोपचांची के विद्यालयों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
Important Link
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
संतोषजनक नहीं, जैक सचिव (JAC Board)नाराज डीईओ को दी चेतावनी, कल तक 50 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा करना होगा
इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को मूल्यांकन केंद्रों में ससमय कार्य पूरा कराने और 11 अगस्त शाम पांच बजे तक जमा करने का निर्देश दिया है। कोताही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।