JAC Board 2023 News Today:झारखंड के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होने वाली है। अब तक स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंच सका है। राजधानी रांची समेत शहरी इलाकों में सोमवार को प्रश्न पत्र नहीं पहुंच सका। ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित स्कूल में प्रश्नपत्र पहुंच गया हो इसमे संदेह है।
सरकारी स्कूलों में मंगलवार तक अगर प्रश्नपत्र नहीं पहुंचा तो 18 जनवरी से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर संशय है। झारखंड शैक्षिक व अनुशंधान प्रशिक्षण परिषद ने प्रश्नपत्र का मॉडल तैयार कर सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया था । जिलों को इसकी छपाई करवाकर उसे स्कूलों तक पहुंचवाना था।
राज्य के सभी स्कूलों तक प्रश्नपत्र नहीं पहुंच सका है। पहली और दूसरी क्लास के बच्चे मौखिक परीक्षा देंगे, इसके लिए प्रश्न निर्धारित किये गये हैं, जबकि तीसरी से सातवीं के बच्चे प्रश्नों को लिखित जवाब देंगे। तीसरी से पांचवीं लिए हर विषय के लिए 60- 60 अंक की लिखित परीक्षा होगी। वहीं, छठी व सातवीं में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक की लिखित परीक्षा होगी। छात्र- छात्राओं को 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य होंगे।
स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने से शिक्षक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर प्रश्नपत्र नहीं मिला तो परीक्षा कैसे ली जाएगी। जिलों को पूर्व में ही प्रश्न उपलब्ध कराना चाहिए था।
JAC Board News Today 2023
चार बार बढ़ी है परीक्षा की तारीख
पहली से सातवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीख चार बार बढ़ी है। पहले यह परीक्षा 22-24 दिसंबर 2022 को होनी थी। इसके बाद नौ से 11 जनवरी को इसे लेने का निर्णय लिया गया है। बाद में 16-18 जनवरी किया है और फिर इसे बढ़ाकर 18- 20 जनवरी किया गया है।
18-20 जनवरी तक दो पालियों में होनी है परीक्षा
कक्षा एक से सात तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। संकुल स्तर पर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा। 31 जनवरी को परीक्षाफल का प्रकाशन होगा, जिसमें अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग भी शामिल होंगे।
Conclusion
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल (JAC Board News Today) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.
When class 11 th exam started
April Month