JAC Board 11th 2nd Term Postpond Subject Exam date 2022:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं की स्थगित परीक्षा तिथि जारी कर दिया है. 20 जून को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी. विद्यार्थियों के लिए नया कार्यक्रम झारखंड बोर्ड ने जारी कर दिया है.
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं की दूसरे चरण की परीक्षा जो कि अभी करा रही है. 20 जून 2022 को होने वाली फिजिक्स अकाउंटेंसी एवं जियोग्राफी की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था.Job:Indian Airforce Agniveer Recruitment 2022 – Notification, Apply Online, Eligibility
Watch Video | Click Here |
Telegram | Click Here |
Youtube | Click Here |
Also Check:
- JAC Class 12th New Exam Pattern 2022-2023
- JAC Class 11th New Exam Pattern 2022-2023
- JAC Class 10th New Exam Pattern 2022-23
- JAC Class 9th New Exam Pattern 2022-23
- JAC Class 8th New Exam Pattern 2023
झारखंड बोर्ड ने स्थगित परीक्षा का परीक्षा 14 जुलाई 2020 को कराने का फैसला लिया है. यह परीक्षा दो चरण में कराई जाएगी पहले सीटिंग 10:00 a.m. से 11:15 a.m. तक साइंस व कॉमर्स के विद्यार्थियों का फिजिक्स एवं अकाउंटेंसी की परीक्षा ली जाएगी.वही दूसरे सीटिंग में 2:00 p.m से 3:15 p.m तक आर्ट्स के विद्यार्थियों का जियोग्राफी की परीक्षा ली जाएगी.
JAC 11th 20th June Postpond Exam New Datesheet 2022
Download Now | Click Here |
पहले चरण के रद्द परीक्षा कब होगी ?
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने कक्षा ग्यारहवीं की 9 जून 2022 प्रथम पाली में आयोजित होने वाली गणित एवं बायोलॉजी की परीक्षा रद्द कर दी थी. क्योंकि इन विषयों की परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था. विद्यार्थियों को बता दें कि इन दोनों विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह के 10:45 a.m. से दोपहर के 1:00p.m तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में प्रथम चरण में दिए गए प्रवेश पत्र के माध्यम से ही परीक्षा कराई जाएगी. इसलिए विद्यार्थी प्रथम चरण की परीक्षा में जारी किए गए हुए एडमिट कार्ड को साथ जरूर लेकर के जाएं.