JAC Board 10th 12th Exam 2023:झारखंड में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. हालांकि, 24 मार्च को होनेवाली परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है. विद्यार्थी 24 मार्च 2023 को परीक्षा देने वाले थे, उन सभी विद्यार्थियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 24 तारीख की होने वाली परीक्षा को सरहुल के वजह से स्थगित कर दी गई है. इसकी नई परीक्षा तिथि भी जारी की गई है जो कि विद्यार्थी नीचे पढ़ करके जान सकेंगे एवं New Timetable PDF Download कर सकेंगे.
JAC Board News; झारखंड में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. हालांकि, 24 मार्च को होनेवाली परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है. मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए राज्य में 1400 केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें करीब आठ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.
Jharkhand JAC Board 10th 12th Exam 2023: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार 14 मार्च, 2023 से शुरू हो रही है. हालांकि, 24 मार्च को होने वाली परीक्षा की तारीख में बदलाव हुआ है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने 24 मार्च को होने वाली मैट्रिक की परीक्षा 25 मार्च को कर दी है, वहीं इंटर की परीक्षा पांच अप्रैल को होगी. राज्य में 24 मार्च को सरहुल का जुलूस निकाला जाएगा. इस कारण जैक ने परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है.
JAC Board 10th 12th Exam 2023
1400 केंद्रों पर करीब 8 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल
इस साल झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 1400 केंद्रों पर होगी. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में कम परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. पिछले साल 1936 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. वहीं, इस साल करीब आठ लाख परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. इसके तहत मैट्रिक की परीक्षा में करीब साढ़े चार लाख और इंटर की परीक्षा में करीब साढ़े तीन लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. जैक ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन अप्रैल माह में शुरू होगा, जबकि 15 जून, 2023 तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.
रांची में 159 परीक्षा केंद्र बनाये गये
राजधानी रांची में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 159 केंद्रों पर होगी. मैट्रिक की परीक्षा के लिए 102 और इंटर की परीक्षा के लिए 57 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में करीब 82 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राजधानी रांची में इस साल मैट्रिक से अधिक इंटर की परीक्षार्थी हैं.
Download: JAC board 10th 12th New Datesheet 2023 [Download]
कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए पूर्वी सिंहभूम में 46 जोनल एवं 101 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
इधर, पूर्वी सिंहभूम डीसी विजया जाधव ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई निर्णय लिये. परीक्षा के लिए 46 जोनल और 101 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. डीईओ ने एकेडमिक काउंसिल के निर्देशों की जानकारी दी. डीसी ने उनका शत-प्रतिशत अनुपालन करने की बात कही.
73 केंद्रों पर 10वीं, तो 29 पर इंटर की परीक्षा
धालभूम अनुमंडल में 10वीं बोर्ड के लिए 47 केंद्र तथा इंटर के लिए 19 वहीं घाटशिला अनुमंडल में 10वीं के लिए 25 तथा इंटर के लिए 10 परीक्षा केंद्र होंगे. पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक 10वीं की परीक्षा जबकि दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक इंटर की परीक्षा होगी. 10वीं में 26237 जबकि 12वीं में 24702 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.
Also Read:JAC Board Guess Paper 2023:आ गया सब का बाप गैस पेपर आएंगे सभी के 90%
परीक्षार्थियों के साथ ही शिक्षकों के लिए भी जारी होगा परिचय पत्र
डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को नियमित रूप से विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. परीक्षा केंद्र में किसी अनाधिकृत के प्रवेश पर रोक रहेगी. अगर ऐसा होता है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केंद्रों में कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों का आईडी कार्ड होना जरूरी होगा. शिक्षकों का भी आईडी कार्ड जारी किया जायेगा.
परीक्षा केंद्र पर ओआरएस की रहेगी व्यवस्था : डीसी
डीसी ने सभी केंद्राधीक्षकों से कहा कि किसी भी स्थिति में कदाचार की सूचना नहीं मिलनी चाहिए. औचक निरीक्षण में अगर कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के लिए नियुक्त स्टेटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप कदाचार मुक्त ढंग से परीक्षा का संचालन करायेंगे. साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों में पेयजल की उपलब्धता, ओआरएस घोल रखने का निर्देश दिया गया. किसी परीक्षा केंद्र में बेंच डेस्क, शौचालय, बिजली, पेयजल की समस्या हो तो तत्काल संबंधित बीईईओ से संपर्क कर दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया.
Thanks so much sir ?