JAC 12th Exam Timetable 2025, Check exam Routine for Intermidiate

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC 12th Exam Timetable 2025: Jharkhand Academic Council Ranchi is going to conduct the JAC Board Inter exam in 2025. Regarding this, the Chairman of JAC Board, Dr. Anil Kumar Mahato has announced the exam date (Routine / Datesheet / Time Table). About which the students will be given detailed information here. Like when will the board exam be held and what is the exam date, in which pattern the exam will be conducted, what type of questions will be asked and other information will also be given. Jharkhand Board has released the date of board examination for class 10th and 12th, where the examinations of Science, Commerce, Arts and Secondary are starting from 11 February 2025 and the examination will continue till 3 March 2025. In the first shift, the board examination of class 10th will be conducted which will be from 9:45am to 1:00 pm, while in the second shift, the board examination of class 12th i.e. Intermediate will be conducted which will be completed from 2:00pm to 5:15pm. Students can download the exam routine from the official website of JAC board or can also download it from Jharkhandlab.com.

JAC 12th Exam Timetable 2024
JAC 12th Exam Timetable 2024

JAC Board will conduct the Inter exam 2025 in a single phase. Regarding which the JAC Board has also released the format of the exam pattern and other information. JAC Board Chairman Anil Kumar Mahato has also announced the exam date on 16 December 2024. Along with this, the JAC Board has also announced the date of the practical and internal assessment examination. JAC Board will conduct the Inter exam from 11 February 2025 and Practical Exam / Internal Assessment will be conducted from 4 March 2025 to 20 March 2025.

जैक ने जारी किया मॉडल प्रश्न पत्र एवं टाइम टेबल

जैक बोर्ड ने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की आगामी परीक्षा का परीक्षा रूटीन एवं मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया है विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना मॉडल प्रश्न पत्र का पीडीएफ एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम यानी की टाइम टेबल को डाउनलोड कर सकते हैं.

विद्यार्थियों को बता दें कि मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा 11 February 2025 से शुरू होकर के 03 March 2025 तक चलेगी यह परीक्षा दो Sitting में आयोजित कराई जाएगी. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे

Name of OrganisationJharkhand Academic Council Ranchi
CategoryJAC Board
Class12th(Inter)
Exam Start Date 11 February 2025
Exam End Date03 March 2025
ShiftSecond Shift (02.00 Pm to 05.15 Pm)
Admit Card Available Date28-01-2025
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

JAC 12th Time Table कब करेगी Realese ?

जैक बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है परीक्षा कार्यक्रम 16 December 2024 को जारी हुआ है जैक बोर्ड मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा 11 February 2025 से शुरू होकर के 03 March 2025 तक चलेगी.

जैक बोर्ड के विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र को भी जारी कर दिया गया है. एवं विद्यार्थियों का डेटशीट को भी जारी कर दिया गया है विद्यार्थी नीचे स्क्रॉल करके डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं, अगर डेटशीट को डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो विद्यार्थी नीचे दिए गए हुए वीडियो को देख कर के डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं

How to download jac board time table.

जैक बोर्ड का टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड इंटर कक्षा 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. 

  1. सबसे पहले जैक बोर्ड के विद्यार्थियों को जैक बोर्ड का ऑफिशल वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ को चेक करना चाहिए.
  2.  उसके बाद अगर वहां पर Time Table का लिंक दिया हुआ है तो वहां पर क्लिक कर कर वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं.
  3.  अगर जैक बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी हमारे वेबसाइट से भी से डाउनलोड कर सकते हैं.
  4.  Routine जारी होने के बाद नीचे लिखो एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिससे आप Download कर सकते हैं.

JAC 12th Exam Datesheet 2025

Day And DateStreamSubject
(Time: 2:00 – 5:15 PM)
11 February 2025I.SC, I.A, I.ComVocational Subject
13 February 2025I.ACompulsory Core Language Hindi ‘A’ & English ‘A’
14 February 2025I.A, I.Sc & I.ComCompulsory Core Language Hindi ‘A’ & English ‘A’ Music
15 February 2025I.A, I.SC, I.ComElective Language (Compulsory), Additional Language
17 February 2025I.A, I.SC, I.ComCompulsory Core Language Hindi ‘B’ + Matribhasha
18 February 2025I.A, I.SC, I.ComEconomics, Anthropology
19 February 2025I.A., I.Sc. & I. ComMathematics/Statistics
20 February 2025I.A I.ComEconomics, Accountancy
21 February 2025I.S.cPhysics
22 February 2025I.A, I.Sc & I.ComBiology (Botany+Zoology)
Business Studies
Sociology
24 February 2025I.A, I.Sc & I.ComGeology, Bussiness Studies, Geography
25 February 2025I.Com, I.AEntrepreneurship
Home Science
27 February 2025I.A.I.S.cPhilosophy,
Chemistry
28 February 2025I.AHistory
01 March 2025I.APolitical Science
03 March 2025Ι.Α,I.Sc. & l.Com.Psychology,
Computer Science

How to download jac board model question paper

जैक बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र कैसे करें डाउनलोड

JAC Board का Model Question Paper डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले जैक के विद्यार्थियों को जाए की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना चाहिए जहां पर Model Paper पत्र का लिंक दिया हुआ रहता जहां से विद्यार्थियों से डाउनलोड कर सकते हैं.
  •  अगर विद्यार्थियों को वहां पर लिंक ना मिले तो विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • Model Paper पत्र जारी होते ही लिंक एक्टिवेट कर दिया जाता है एवं विद्यार्थियों से Downlaod कर सकते हैं.

How is the exam pattern of jac board

जैक बोर्ड का परीक्षा पैटर्न कैसा है?

  • झारखंड बोर्ड ने इस बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा एक ही बार कराने का फैसला लिया है जिसमें विद्यार्थियों को 30 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्न एवं 50 अंक के सब्जेक्ट प्रश्न पूछे जाएंगे.
  • वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ एक ही टर्म में आयोजित की जाएगी।
  • माध्यमिक परीक्षा का संचालन प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका के माध्यम से तथा इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन 24 पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका के माध्यम से आयोजित की जाएगी। ओ०एम०आर० शीट के माध्यम से निर्धारित परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है।
  • वर्ष 2025 की माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकृति के 30% अंकों के प्रश्न, लघु-उत्तरीय, दीर्घ-उत्तरीय, आदि प्रकृति के 50% अंकों के प्रश्न तथा शेष 20% अंक आन्तरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किया गया है।
  • • बहुविकल्पीय प्रश्नों में चार विकल्प (A, B, C & D) सही उत्तर के चयन हेतु दिए जायेंगे। इनमें से सही विकल्प के साथ-साथ उसमें अंकित उत्तर को भी उत्तरपुस्तिका में लिखना आवश्यक होगा। यथा-
  • प्रश्न संख्या – 1. (A) ABC (B) MNO (C) PQR (D) TUV
  • यदि प्रश्न संख्या – 1. का उत्तर (C) सही होगा, तो परीक्षार्थी को उत्तरपुस्तिका पर प्रश्न संख्या- 1.- (C) PQR के रुप में उत्तर लिखना आवश्यक होगा।
  • परीक्षार्थी बहुविकल्पीय प्रकृति (MCQ), लघु उत्तरीय, दीर्घ उत्तरीय, आदि प्रकृति के प्रश्नों के उत्तर परिषद् द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका (माध्यमिक परीक्षा के लिए) एवं सादी उत्तरपुस्तिका (इंटर परीक्षा के लिए) पर ही अंकित करेंगे, अर्थात् परिषद् द्वारा प्रश्न-सह-उत्तरपुस्तिका/सादी उत्तरपुस्तिका ही उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें प्रश्नों का उत्तर अंकित करना अनिवार्य होगा।

Here is Step By Step Guide to; How Can Download JAC 12th Exam Timetable ?

Step 1. Visit the official website of Jharkhand Academic Council.

Step 2. Website URL/LINK:- www.jac.jharkhand.gov.in

Step 3. Click on the Examination link in the menu bar

Step 4. Then click on Examination Programme

Step 5. A new page will open

Step 6. Click on Examination Programme for Class 10th & 12th 2025

Step 7. Download and print the JAC Class 12th Time Table 2025.

JAC 12वीं बोर्ड Exam 2025 से संबंधित Important जानकारी

  • JAC इस बार एक टर्म में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने जा रहा है|
  • JAC 12 वीं कि वार्षिक परीक्षा February 2025 में आयोजित करने जा रहा है|
  • 12th बोर्ड का Online Admit Card एग्जाम से 25 January 2025 से डाउनलोड शुरू होगा|
  • JAC ने निर्देश दिया है कि सभी छात्र परीक्षा से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें|
  • Qustion पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएंगे|
  • बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा हॉल में प्रवेश करना वंचित है|
  • 12th बोर्ड 2025 परीक्षा का रिजल्ट जून/जुलाई तक जारी करने का संभावना है|
About JAC Board

Jharkhand Academic Council Ranchi,[JAC Board] (JAC के रूप में संक्षिप्त), एक राज्य सरकार की एजेंसी है जो भारत के झारखंड राज्य में Academic प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सहित सरकारी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों की निगरानी के लिए एजेंसी में संशोधन किया गया है। इसकी स्थापना झारखंड सरकार द्वारा राज्य विधानमंडल और राज्यपाल द्वारा Jharkhand Academic Council Act, 2003  के अधिनियमन के बाद की गई थी। जेएसी का गठन मुख्य रूप से सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों (जेएसी से संबद्ध) के साथ पंजीकृत उम्मीदवारों की इंटरमीडिएट, माध्यमिक और मदरसा स्तर की परीक्षा आयोजित करने के लिए किया गया था। डॉ. अनिल कुमार महतो को 10 दिसंबर 2021 को JAC के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।

Importnat Links
Timer Button
Click here to Download

When is the JAC Board Class 12th Board Exam starting?

JAC Board 2025 board exam for class XII is starting from 11 February 2025 and will end on 3 March 2025

JAC Board Official Website

https://jac.jharkhand.gov.in/jac/

What is the Passing Marks of JAC Class 12th Examination 2024?

It is mandatory to get minimum 33% marks to pass JAC Class 12th Exam 2025. If you do not score 33% in each subject then you will be failed in the exam i.e. your result will be fail.

Conclusion

उम्मीद करते हैं या आर्टिकल आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.