Cbse 10th 12th Result Date 2023:CBSE Class X and XII board exams have been conducted for 2023, after which students are eagerly waiting for their board exam results, a notice has just been issued regarding this, in which CBSE is telling how long CBSE Class 10th and 12th results can be released, if students want to know when their result will be released, then read this news completely so that all the information can be given to the correct students.
Cbse 10th 12th Exam 2023 के बोर्ड परीक्षा करा ली है जिसके बाद विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा का Result कब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो इसी को लेकर के एक नोटिस अभी जारी किया गया है जिसमें सीबीएसई के द्वारा बताया जा रहा है कि कब तक सीबीएसई कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट जारी हो सकता है विद्यार्थी अगर अपना रिजल्ट कब तक जारी होगा यह जानना चाहते हैं तो इस न्यूज़ को पूरा पढ़े ताकि सभी जानकारी सही-सही विद्यार्थियों को मिल पाए.
Cbse 10th 12th Result 2023:सीबीएसइ इस बार 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. कोरोना की वजह से तीन साल से सीबीएसइ की मेरिट लिस्ट नहीं बनायी जा रही थी, लेकिन इस साल 10वीं और 12वीं के जारी रिजल्ट के आधार पर मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी.
मेरिट लिस्ट में टॉपर का नाम जारी किया जायेगा. सीबीएसई 10वीं व 12वीं का रिजल्ट मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिया जायेगा. इस बार टॉपर की घोषणा बोर्ड करेगा.
Cbse 10th 12th Result Date 2023-OverView
🏦Name of Organisation | Cbse |
🗒️Category | Result |
📜Article | Cbse 10th 12th Result Date 2023 |
🗺️State | All Over India |
✒️Result Dates | May |
📱Result Mode | Online |
🌐Official Website | https://www.cbse.gov.in/ |
💖Telegram | Join Us |
Also Check:
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2022-23〖 Apply Now 〗
Post Man Vacancy सभी मैट्रिक व इंटर पास युवा डाक विभाग बंपर भर्ती
NCERT Recruitment 2023 Notification Out [Apply Now]
CBSE 10th Result 2023 Time and Date Release Check Now
CBSE 12th Result 2023 Date and Time Release Check Now
कोरोना काल के पहले सीबीएसइ और सीआइएससीई की तरफ से राष्ट्रीय स्तर पर टॉपर सूची जारी की जाती है. वहीं, सीबीएसइ द्वारा जोन लेवल पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड रैंक लाने वाले स्टूडेंट्स के नाम घोषित किये जाते हैं.
इसके अलावा हर स्कूल फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड स्थान पर आने वाले स्टूडेंट्स की भी लिस्ट जारी करेगा. स्टूडेंट्स को अंक सूची भी सीबीएसई की ओर से ही स्कूलों में भेजी जायेगी. सीबीएसइ ने इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि फर्स्ट. सेकेंड और थर्ड के अलावा मेरिट लिस्ट बनने से स्टूडेंट्स में कंपीटिशन की भावना बढ़ती है.
Cbse Class 10th 12th Result date 2023- Faqs
Cbse 10th 12th Result Date 2023
CBSE class 10th and 12th result can be released by the Second week of May.
Cbse Result Website?
Cbse Result Website is https://results.cbse.nic.in/
Conclusion
Through this post, we have told you that till when the CBSE Class 10th and 12th Result will be out, this news has been published in the Prabhat Khabar newspaper.I hope you have liked this information, if you have, please share it with your friends as well and do not forget to join the Telegram group on our WhatsApp to get the information immediately. Thank you
Thank you sir for given to me this information