---Advertisement--- Contact To Show Ads

CBSE 10th 12th Exam 2023 Most Important Update Must Know All Students

By Jharkhandlab

Updated On:

CBSE-10th-12th-Exam-2023
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

CBSE 10th, 12th Exam 2023: सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं परीक्षार्थियों को स्कूल आईकार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर जाने का निर्देश दिया है। सभी परीक्षार्थी को यूनिफॉर्म और स्कूल आईकार्ड के साथ Admit Card। बोर्ड द्वारा इसकी जानकारी प्रवेश पत्र के साथ सभी स्कूल प्राचार्य को भी दी गई है। बोर्ड की मानें तो हर साल बड़ी संख्या में नॉन एटेंडिंग (फ्लाइंग) छात्र दसवीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होते हैं। ऐसे छात्रों की पहचान के लिए स्कूल आईकार्ड के साथ केंद्र पर आने का निर्देश दिया गया है।

CBSE-10th-12th-Exam-2023
CBSE-10th-12th-Exam-2023

Cbse Board 10th 12th बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। 12वीं की मुख्य परीक्षा 20 फरवरी से और दसवीं की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी को ली जायेगी। इससे पहले 15 फरवरी से माइनर विषयों की परीक्षा ली जायेगी। पटना जोन से कुल दो लाख 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें बिहार से डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। दसवीं बोर्ड की परीक्षा 21 मार्च तक और 12वीं की चार अप्रैल तक चलेगी।

सीआईएससीई 12वीं बोर्ड की परीक्षा 13 फरवरी से

सीआईएससीई की 12वीं बोर्ड परीक्षा 13 फरवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में राज्यभर से पांच हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। हर दिन एक पाली में दो बजे से परीक्षा होगी। पहले दिन सोमवार को अंग्रेजी प्रथम पेपर की परीक्षा होगी। दसवीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। इसमें राज्यभर से दस हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड द्वारा सभी परीक्षार्थियों को फेक वेबसाइट से दूर रहने को कहा गया है। बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि कई फेक वेबसाइट गलत सूचना प्रसारित कर रही हैं। इनपर ध्यान नहीं दे।

Name of OrganisationCentral Board Of Secondary Education
CategoryCbse
ArticleCBSE 10th 12th Exam 2023
ClassMatric-Inter
Official Websitecbse.nic.in
TelegramJoin Us
Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now
Instagram Join Now

सीबीएसई ने बदला मूल्यांकन का तरीका शिक्षक हर घंटे केवल तीन कापी जांचेंगे

नौ से पांच बजे तक कापियों का होगा मूल्यांकन, पहले नहीं थी समय की बाध्यता:(सीबीएसई) ने 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा की कापी (उत्तर पुस्तिका) के मूल्यांकन की पद्धति में बड़ा बदलाव किया है। अब एक घंटे में एक शिक्षक मात्र तीन कापियों की ही जांच करेंगे। एक दिन में उन्हें केवल 20 कापी ही जांच के लिए दी जाएगी मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक मूल्यांकन केंद्र पर रहना होगा. पहले शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए समय बाध्य नहीं होती थी मूल्यांकन कार्य में 0 त्रुटि (Zero Error) अभियान के तहत सीबीएसई ने यह बदलाव किए हैं.

सीबीएसई पाटलिपुत्र सहोदय के संरक्षक एके नाक का कहना है कि सीबीएसई ने इस वर्ष कॉपियो की सूक्ष्मता से जांच ने का निर्णय लिया है. प्रत्येक कॉपी की निगरानी होगी कॉपियों के मूल्यांकन में पारदर्शिता लगाने के लिए एक शिक्षक को मात्र 20 कॉपी दी जाएगी उन्हें मूल्यांकन केंद्र के अंदर ही जांच करनी होगी.

सीबीएसई ने स्कूलों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि मूल्यांकन में बोर्ड द्वारा चयनित शिक्षकों को संबंधित स्कूल द्वारा मूल्यांकन केंद्र पर नहीं भेजने पर स्कूलों की मान्यता रद्द की जा सकती है बोर्ड जुर्माना भी लगा सकता है शिक्षक नहीं भेजने वाली स्कूल का परीक्षा परिणाम भी रोका जा सकता है एक साथ तीनों का कार्रवाई की जा सकती है छात्र इसे लेकर अलर्ट दिख रहे हैं

Chat Gpt Banned By Cbse

CBSE Board की परीक्षा आज से शुरू हो गई है सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही Chat Gpt को Ban कर दिया है चैट जीपीटी के द्वारा दिए गए आंसर CBSE अमान्य करेगा एवं Chat Gpt के उपयोग पर प्रतिबंध भी लगा दिया है.सीबीएसई के सभी विद्यार्थियों को हमारे तरफ से BEST OF LUCK ?

Join Our Social Media Handles

अगर आप विद्यार्थी या जॉब की तलाश कर रहे है या और कई तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है बिना कोई वक्त गवाए तोह आप हमें हमारे सोशल मीडिया पे फॉलो करे ताकि आपको कोई भी जानकारी मिले सबसे पहले हमारे सोशल मीडिया Links निचे दिए गए है आप उनपर क्लिक कर हमें फॉलो करे, धन्यवाद|

YouTube ChannelJoin Us
Google NewsJoin Us
TelegramJoin Us
WhatsAppJoin Us
InstagramJoin Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jharkhandlab

Hey, I'm Vikash Kumar, I'm the owner of this website from Jharkhand. I am More Then 3 Year of Experienced, in this website, you will see many categories of blogs. I have been blogging for the last four years. I have blogged in many fields like Job Posting, Educational news, technology, gaming, earning. if you want to contact me then contact via vikashkrprasad23@gmail.com Thank You

Leave a Comment