झारखंड एकेडमीक काउंसिल रांची जैक बोर्ड(JAC Board) की कक्षा 8वीं 9वीं 10वीं 11वीं एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए जेसीईआरटी के द्वारा मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया जाता है जो कि मैट्रिक और इंटर के लिए तैयार कर लिया गया है एवं कक्षा आठवीं नौवीं और ग्यारहवीं के लिए तैयार किया जाएगा. विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जारी कर दिया जाएगा.
रांची:झारखंड शैक्षिक व प्रशिक्षण परिषद ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर लिया है। जेसीईआरटी ने मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल को 10वीं और 12वीं(JAC Board 10th 12th Model Paper 2022-23) के तीनों संकायों के पांच-पांच मॉडल प्रश्नपत्र भेज दिये हैं।
अब जैक अगले दो-तीन दिन में इन मॉडल प्रश्न पत्रों को अपने वेबसाइट(JAC Board 10th 12th Term-1 Model Paper 2022-23) पर जारी करेगा। इससे मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र – छात्रा नवंबर में होने वाली परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे। एक-एक या दो-दो कर मॉडल प्रश्नपत्र जारी किये जाएंगे। हर विषय के 40- 40 अंकों के मॉडल प्रश्नपत्र हैं। इसमें चार विकल्पों के ऑब्जेक्टिव के साथ- साथ एक अंक के सीधे जवाब देने वाले प्रश्न रखे गये हैं। उधर, जेसीईआरटी अब 11वीं, नौवीं और आठवीं के मॉडल प्रश्न तैयार करेगा। इसके लिए राज्य भर से विभिन्न विषयों के 47 शिक्षकों का चयन किया गया है।
ये शिक्षक हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, भूगोल, इतिहास, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, अर्थशास्त्र, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, साइंस, जीवविज्ञान और कॉमर्स विषय के मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करेंगे। इसके लिए जेसीईआरटी की निदेशक किरण कुमारी पासी ने शिक्षकों को एक अक्तूबर तक पांच-पांच सेट में मॉडल प्रश्नपत्र तैयार कर भेजने का निर्देश दिया है।
Also Read:
Exam Pattern
Syllabus
- JAC 12th Science Syllabus 2022-23 (Download)
- JAC 12th Commerce Syllabus 2022-23 (Download)
- JAC 12th Arts Syllabus 2022-23 (Download)
- JAC 10th New Syllabus 2022-23 (Download)
- JAC 11th New Syllabus 2022-23 (Download)
- JAC 9th New Syllabus 2022-23 (Download)
कैसे करें डाउनलोड.
JAC Board:झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर के प्रथम चरण के बोर्ड परीक्षा के लिएअगले एक-दो दिनों में मॉडल प्रश्न पत्र जारी करेगा. एवं उसके बाद कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं की प्रथम चरण की परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र जेसीआरटी तैयार करेगा. झारखंड बोर्ड के विद्यार्थी मॉडल प्रश्न पत्र Jharkhandlab.com से डाउनलोड कर पाएंगे.
Conclusion:
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताया कि आप अपना (JAC Board) मॉडल प्रश्न पत्र कैसे डाउनलोड कर पाएंगे एवं मॉडल प्रश्न पत्र कब जारी किया जाएगा. आपको यह जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट(Comment) के माध्यम से जरूर बताएं एवं टेलीग्राम(Telegram) पर जुड़ना बिल्कुल भी ना भूलें. धन्यवाद !
Important Link:
Join Telegram | Click Here |
Google News | Click Here |
Click Here |