JAC Board 2023:मैट्रिक व इंटर परीक्षा में प्रश्नों का बदलेगा पैटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board:जैक बोर्ड में मैट्रिक और इंटर की 2022-23 में होने वाली दोनों चरण की परीक्षा का पैटर्न में एक बार फिर से बदलाव किया है जो कि विद्यार्थी यहां से जान सकते हैं।

JAC-Board-10th-12th-exam-pattern-2023
JAC-Board-10th-12th-exam-pattern-2023

रांची:मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2023 में प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव होगा(JAC 10th 12th Exam Pattern 2022-23). तैयारी पूरी है, परीक्षा तो वर्ष 2022 की तरह दो टर्म में ली जायेगी, पर प्रश्न का पैटर्न अलग रहेगा, 40 अंक की परीक्षा में 30 अंक के प्रश्न एक-एक अंक के होंगे, इनमें 20 अंक के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.

इसके अलावा परीक्षार्थी को पांच प्रश्नों का उत्तर एक-एक (JAC Board Exam Pattern 2023)शब्द में, तो पांच प्रश्न का उत्तर एक-एक पंक्ति में देना होगा. ये प्रश्न भी एक-एक अंक के होंगे. एक अंक के कुल प्रश्नों की संख्या भी 30 होगी. इसके अलावा तीन प्रश्न ढाई-ढाई अंक के होंगे, इनमें से किसी दो प्रश्न का जवाब परीक्षार्थी(jac 10th exam pattern 2023) को देना होगा. इसके अलावा एक प्रश्न पांच अंक होगा, पांच अंक के प्रश्न के लिए भी परीक्षार्थी को दो विकल्प दिये जायेंगे. ढाई अंक के प्रश्न का जवाब पांच पंक्ति में देना होगा. दोनों टर्म की परीक्षा का प्रारूप एक समान होगा. दोनों में मिलाकर 80 अंक की परीक्षा होगी, 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा.

आंतरिक मूल्यांकन उन्हीं विषयों में होगा, जिसमें प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी.इंटरमीडिएट में जिन विषयों में 30 अंक की प्रायोगिक परीक्षा होगी, उनमें लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी. जेसीइआरटी द्वारा पाठ्यक्रम जैक (JAC Board)को उपलब्ध कराया गया है,इसे वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. Also Check:JSSC Matric Level Vacancy 2022 Apply Now (Job)

Also Read:

5-5 मॉडल सेट होगा जारी

मैट्रिक व इंटर (JAC Board)की परीक्षा के लिए पांच-पांच सेंट मॉडल प्रश्न पत्र तैयार किया गया है. विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की टीम बनायी गयी थी. शिक्षकों ने प्रश्न पत्र तैयार कर जेसीइआरटी को सौंप दिया है. जेसीइआरटी मॉडल प्रश्न पत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को उपलब्ध करायेगा, जैक की वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र जारी किया जायेगा.

नवंबर व मार्च में परीक्षा लेने की तैयारी

प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर अंत या दिसंबर के प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. वहीं दूसरे चरण की परीक्षा की परीक्षा मार्च 2023 में होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा लेने की प्रक्रिया इस माह अंत तक या अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में शुरू की जायेंगी. मैट्रिक इंटर की परीक्षा में प्रति वर्ष लगभग आठ लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होते हैं.

वर्ष 2022 में अलग था प्रश्न का पैटर्न

वर्ष 2022 में भी परीक्षा दो टर्म में ली गयी थी. प्रथम टर्म की परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय थे. परीक्षा में पूछे गये सभी 40 प्रश्न एक-एक अंक के थे, वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न नहीं पूछे गये थे, परीक्षा में उत्तरीय सभी प्रश्न पूछे गये थे. वर्ष अति लघुउत्तरीय लघुउत्तरीय व दीर्घ 2023 की परीक्षा में इसमें बदलाव किया गया है. मैट्रिक और इंटर के अलावा कक्षा नौवीं, 11वीं की बोर्ड परीक्षा में भी प्रश्न पत्र के पैटर्न में बदलाव किया जा सकता है,
इससे पूर्व वर्ष 2020 में भी प्रश्न के पैटर्न में बदलाव किया गया था. इसके बाद वर्ष 2021 में परीक्षा का नहीं हुई थी, वर्ष 2022 में फिर पैटर्न उसके बदला गया था.

नोट:दोनों चरण की परीक्षा का परीक्षा पैटर्न एक ही तरह के रहेंगे।

Important Links:

Download Pattern PdfClick Here
Watch VideoClick Here
12th Exam PatternClick Here
10th Exam PatternClick Here
Join TelegramClick Here
Google NewsClick Here
WhatsAppClick Here

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment