झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक(JAC Board) ने कक्षा ग्यारहवीं का सोमवार(20-06-2022) की होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया था, वह परीक्षा कब ली जाएगी साथ ही जो गणित और बायोलॉजी का परीक्षा रद्द हुआ था पहले चरण में उसकी परीक्षा कब होगी विद्यार्थियों से जान सकते हैं. विद्यार्थी इस न्यूज़ को पूरा पढ़ें ताकि विद्यार्थियों को सारी जानकारी मिल पाए.
रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड(JAC Board) ने कक्षा ग्यारहवीं की दूसरे चरण की परीक्षा अभी करा रही है. इसी बीच अग्निवीर योजना के तहत भारत बंदी का ऐलान होने की वजह से 20 तारीख 2000 22 यानी कि सोमवार को जो परीक्षा होनी थी वह परीक्षा स्थगित कर दिया गया था. विद्यार्थियों का फिजिक्स,अकाउंटेंसी एवं जियोग्राफी की परीक्षा होनी थी, स्थगित होने की वजह से यह परीक्षा नहीं हो पाई.विद्यार्थियों को बता दें कि अभी झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक कक्षा ग्यारहवीं की परीक्षा 11 जुलाई 2022 तक जारी रहेगी. 20 तारीख को होने वाली परीक्षा जो स्थगित हुई है जैक बोर्ड इसके लिए अलग से एक रूटीन जारी करेगी एवं विद्यार्थियों को बता दें कि यह परीक्षा सभी परीक्षाएं खत्म हो जाने के बाद संपन्न कराई जाएगी. जैक बोर्ड कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा 12 जुलाई 2022 को खत्म होगी. स्थगित परीक्षाएं 12 जुलाई के बाद कराए जाने की संभावना है.
Also Read:
- JAC Class 11th 2nd term Time Table 2022 (Downlaod)
- JAC 10th Result 2022 Direct Link [Download Result]
- JAC 12th Result 2022 Science [Direct Link]
पहले चरण के रद्द परीक्षाएं कब होंगी ?
झारखंड बोर्ड एकेडमिक काउंसिल कक्षा ग्यारहवीं की पहले चरण की गणित एवं बायोलॉजी की परीक्षा रद्द कर दी थी. क्योंकि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था. जिसके वजह से कक्षा 11 वीं की बोर्ड परीक्षा इन दोनों विषयों का फिर से दूसरे चरण की परीक्षा के साथ में कराने का फैसला लिया गया था. झारखंड बोर्ड ने इस का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है, यह परीक्षा 12 जुलाई को 10:45 Am से दोपहर 1:00 Pm बजे तक कराई जाएगी.
Telegram | Click Here |
YouTube | Click Here |