JAC 12th Arts Results 2022 Topper List Pdf

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

Jac 12th Arts Results 2022 Topper List: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, JAC Board 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी गई है.राज्य के शिक्षा मंत्री ने रिजल्ट की घोषणा की झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर उपलब्ध होगा.

JAC-12th-Arts-Results-2022-Topper-List-Pdf
JAC-12th-Arts-Results-2022-Topper-List-Pdf

Jac 12th Arts Topper List 2022: जैक 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिजल्ट 2022 की घोषणा आज शाम 4:30 बजे की गई. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट जारी किया. इस साल इंटर आर्ट्स की परीक्षा में 1,90,819 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, वहीं कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. अब कुछ ही देर में इन सभी छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न 685 परीक्षा केंद्र में आयोजित की गई थी.

जैक 12वीं कॉमर्स टॉप 10

1 निक्की कुमारी-478- डीवीसी प्लस 2 हाई स्कूल चंद्रपुरा

2 श्रेया पांडेय-477- वीके मजदूर इंटर कॉलेज चास

3 नुसरत जहां-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 संजना प्रमाणिक-475-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

3 प्रगति सुसांग-475-आरएलएसवाई कॉलेज झुमरी तिलैया

4 कशिश कुमारी-474- उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

4 अनंता मिश्रा-474- संत जेवियर्स कॉलेज

5 स्नेहा कुमारी-473-इंटर सांइस कॉलेज हजारीबाग

6 प्रिया कुमारी-472-गवर्मेंट गिरिवर इंटर कॉलेज डाल्टनगंज

6 अदिति सिंह-472-सेंट एनी इंटरमीडिएट कॉलेज

6 प्रगति गुप्ता-472-डीएवी प्लस टू हाई स्कूल, कतरासगढ़

6 अपर्णा पांडेय-472-डीएवी प्लस 2 हाई स्कूल कतरासगढ़

6 विश्वजीत हलदर-472- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 गायत्री कुमारी- 471-जेएसएम इंटर कॉलेज फुसरो

7 उदिता कर्मकार-471- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

7 अंशिका बर्बीगिहिया-471- आरएलएसवाइ कॉलेज झुमरी तिलैया

8 मेघा कुमारी- 470- आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल, सितारामडेरा

8 अंजलि कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची

8 संध्या कुमारी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 अंजलि नंदी-470-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

8 सुमन कुमारी-470-जुबली कॉलेज, भुरकुंडा

9 स्नेहा श्रीवास्तव-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 रिया गुप्ता-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

9 बीणा कुमारी-469-उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, रांची

TelegramClick Here
YoutubeClick Here

9 साना समद-469- संत जेवियर्स कॉलेज, रांची

9 विशाल कुमार- 469-मानवदेवी डेडिकेटेड इंटर कॉलेज, सुदना

9 शुभम कुमार- 469- संत जॉन्स इंटर कॉलेज, रांची

10 सुनिल महतो-468- जमशेदुपर वर्कर्स कॉलेज

जैक 12वींआर्ट्स टॉप 10

मानसी साहा 474 किसान मजदूर इंटर कॉलेज हजारीबाग

रोहित कच्छप 467 संत जेवियर्स कॉलेज

आंचल कुमारी 465 प्लस टू स्कूल बरकागांव

प्रिया कुमारी 460 उर्सुलाइन इंटर कॉलेज

वैष्णवी केसरी 459 संत जेवियर्स कॉलेज

साना इकबाल 458 गर्वमेंट प्लस टू स्कूल मिहिजाम

अंशू कुशवाहा 457 प्लस टू गंगा स्मारक हाईस्कूल गिद्धौर

यश राज 457 संत जेवियर्स कॉलेज

आकांक्षा कुमारी 457 प्लस टू गर्ल्स हाईस्कूल दुमका

पारखी चौबे 457 संत जेवियर्स कॉलेज

शुभम मिश्रा 456 संत जेवियर्स कॉलेज

राखी मेहता 456 आरके गर्ल्स हाईस्कूल हुसैनाबाद

प्रिया सिंह 455 संत जेवियर्स कॉलेज

ज्योति कुमारी 454 केजीबीभी भंडरा

Jac 12th Result 2022:आर्ट्स में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से अच्छा

आर्ट्स में लड़कों का पास प्रतिशत-96.94

लड़कियों का पास प्रतिशत-97.76

Jac 12th Result 2022:आर्ट्स का रिजल्ट एक नजर में

JAC इंटर आर्ट्स परीक्षा में 1,90,813 विद्यार्थी उपस्थित हुए थे , जिनमें से 97.43% विद्यार्थी हुए परीक्षा में उतीर्ण ,

1st – 94,495

2nd – 81,988

3rd- 3,190

इंटर आर्ट्स में कुल उतीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या 1,79,683.

Jac 12th Result 2022: कॉमर्स में लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर

उतीर्ण छात्रों का पास प्रतिशत 91.29%

उतीर्ण छात्राओं का प्रतिशत 94.49%

Jac 12th Result 2022: पिछले सालों का कॉमर्स का रिजल्ट

पिछले वर्षों का रिजल्ट

2022-92.75%

2021-90.33%

2020-77.37%

2019-70.44%

2018-67.49%

Jac 12th Result 2022: कॉमर्स का रिजल्ट एक नजर में

कॉमर्स का रिजल्ट एक नजर में

कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 24,313

परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स 23,722

फर्स्ट डिवीजन 18,252

सेकंड डिवीजन 3,683

थर्ड डिवीजन 66

कुल पास स्टूडेंट 22,001

कुल पास प्रतिशत 92.75%

Jac 12th Result 2022: रिजल्ट जारी

आर्ट्स में 97.43% और कॉमर्स में 92.75% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment