JAC Class 8th New Exam Pattern 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Class 8th New Exam Pattern 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक ने कक्षा आठवीं के लिए 2023 में होने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. यह नोटिस 2023 में कक्षा आठवीं के बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थियों को पता होना अनिवार्य है.

JAC-Class-8th-New-Exam-Pattern-2023
JAC-Class-8th-New-Exam-Pattern-2023

रांची:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक (Jac Board) ने कक्षा आठवीं से लेकर के 12वीं तक के लिए 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए नया परीक्षा पैटर्न जारी किया है.

आज यहां पर कक्षा आठवीं(JAC 8th New Pattern 2023) के विद्यार्थी की परीक्षा कैसे होगी साले बस क्या होगा और किस तरह से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे विद्यार्थी यहां से जान सकेंगे. इसलिए विद्यार्थी इस न्यूज़ को पूरा पढ़े ताकि विद्यार्थियों को 2023 में होने वाली परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का परेशानी ना हो.

You May Like

कक्षा आठवीं का नया परीक्षा पैटर्न क्या है?

राज्य में कक्षा आठवीं(Class 8th New Exam Pattern 2023 JAC Board) की बोर्ड परीक्षा जैक बोर्ड के द्वारा संचालित की जाती है. राज्य में कक्षा आठवीं(Jharkhand Board Class 8th New Exam Pattern 2023) की बोर्ड परीक्षा आगे भी दो चरण यानी कि 2 टर्म में कराई जाएगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग इस संबंध में जल्द ही दिशा निर्देश जारी करेगा. विभागीय स्तर पर इसकी सहमति बन गई है. 

Watch VideoClick Here
TelegramClick Here
Google NewsClick Here

प्रथम चरण की परीक्षा नवंबर या दिसंबर(2022) के महीने में ले ली जाएगी. वही कक्षा आठवीं की दूसरे चरण की परीक्षा मई के महीने में कराई जाएगी.

दोनों चरण की परीक्षा 40-40 अंकों की होगी. 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा. यानी कि कुल मिलाकर के 100 नंबर का परीक्षा लिया जाएगा. जिसमें आंतरिक मूल्यांकन स्कूल स्तर पर कराया जाएगा. प्रथम चरण की परीक्षा ओएमआर शीट पर कराई जाएगी.

वही दूसरे चरण की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर लिखित रूप से कराई जाएगी. दोनों चरण के प्राप्तांक के आधार पर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा इसके लिए पाठ्यक्रम को भी दो भाग में बांटा जाएगा.

 क्या फिर से जा रहे होगा नया सिलेबस ?

कक्षा आठवीं के लिए फिर से एक बार जारी किया जाएगा साले बस यानी कि नया सिलेबस जारी किया जाएगा और इसमें पाठ्यक्रम को दो भाग में बांट दिया जाएगा. पहले चरण की परीक्षा के लिए पहले चरण का सिलेबस को पढ़ना होगा. वही दूसरे चरण की परीक्षा के लिए दूसरे चरण की सिलेबस को पढ़ना होगा.

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

Leave a Comment