Jharkhand Petrol Subsidy Registration: झारखंड सरकार ने पेट्रोल पर सब्सिडी देने की घोषणा की है उसमें लोगों को प्रति लीटर ₹25 की सब्सिडी मिलेगी इसके लिए उन्हें सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा तो रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और उसकी प्रक्रिया क्या है आप यहां पढ़ करके जान सकते हैं|
CM Support Jharkhand Petrol Subsidy Registration
झारखंड सरकार पेट्रोल पर ₹25 की सब्सिडी दे रही है जिसके लिए झारखंड सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है जिसके द्वारा लाभुक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं (jharkhand petrol subsidy online registration)जाने कैसे होगा रजिस्ट्रेशन और कैसे करें आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड ।
झारखंड राज्य में 26 जनवरी से शुरू हो रही पेट्रोल पर सब्सिडी देने की योजना के लिए सरकार ने बुधवार यानी कि 19 जनवरी 2022 को ही ऐप को लॉन्च कर दिया है।
जिसके माध्यम से कार्ड धारी लाभ होगा अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं(How to jharkhand petrol subsidy registration) । आप यहां जानेंगे कि उस एप्लीकेशन का यानी कि आपका नाम क्या है, उसे डाउनलोड कैसे करना है, अपने मोबाइल फोन में और साथ ही साथ उसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रोजेक्ट भवन सचिवालय में विभागीय मंत्रियों की उपस्थिति में पेट्रोल सब्सिडी योजना के निबंधन के लिए सीएम सपोर्ट ऐप(CM Support App) लॉन्च कर दिया है। जिसे डाउनलोड कर आम नागरिक सीएम सपोर्ट मोबाइल ऐप( CM Support Mobile App Download) के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं .रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद कार्ड धारियों को इसका लाभ मिलेगा.या फिर अगर आपको इसे डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप जेएसएस एसएस.झारखंड.जीओवी.इन(https://jsfss.jharkhand.gov.in/) मैं जाकर आवेदक को अपने राशन कार्ड और आधार नंबर डालना होगा इसके बाद अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आ जाएगा उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मुख्यमंत्री 26 जनवरी 2022 को गणतंत्र दिवस समारोह में दुमका में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
इन्हें मिलेगा पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ
- आवेदक को राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारी होना चाहिए।
- राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की सत्यापित आधार संख्या अंकित होनी चाहिए।
3.आवेदक के आधार से लिंक बैंक खाता संख्या और मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए। - आवेदक के वाहन का निबंधन(Registration) आवेदक के नाम से होना चाहिए।
- आवेदक का वैद्य ड्राइवरी लाइसेंस होना चाहिए.
- आवेदक का दो पहिया वाहन राज्य में निबंधित होना चाहिए.
ऐसे करना होगा निबंधन(Registration Process)
- CM Support App और (https://jsfss.jharkhand.gov.in/) मैं जाकर आवेदक को अपने राशन कार्ड और आधार नंबर डालना होगा इसके बाद उनके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा और उसके बाद वह अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- आवेदक का राशन कार्ड संख्या लॉगिन तथा परिवार के मुखिया का आधार का अंतिम आठ अंक का पासवर्ड होगा.
- ओटीपी डालने के बाद आवेदक राशन कार्ड में नाम चुनते हुए वाहन संख्या एवं ड्राइवरी लाइसेंस नंबर डाल दर्ज करेंगे।
ऊपर में जो भी नियम दिया गया वह सारे झारखंड सरकार के द्वारा जारी किया गया अगर आप इन सारे नियम के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप पेट्रोल में दी जा रही सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं
CM support app को डाउनलोड करने से लेकर के रजिस्ट्रेशन करने का लिंक
CM Support App Details | Links And Severs |
---|---|
Government | Jharkhand Goverment |
Beneficiary (लाभार्थी) | Ration Card Holder |
App Name | Cm Support |
App Lounching Date | 19 Jan 2022 |
App Lounching Date | 26 Jan 2022 |
App Downloading Link | Click Here |
Registration Website | Click Here |
App Google Play Store Link | Click Here |
Join On Telegram | Click Here |
Video | Click Here |
Latest Job | Click Here |
Conclusion
इस आर्टिकल में झारखंड सरकार के द्वारा पेट्रोल की महंगाई बढ़ने पर उसमें सब्सिडी दी जा रही थी. इसके बारे में हमने बताया है एवं झारखंड सरकार की तरफ से आवेदन करने के लिए एवं स्टेटस का जांच करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी जारी किया गया था.इसके बारे में हमने बताया है उम्मीद करते हैं क्या जानकारी आपको अच्छी लगी होगी एवं आपके लिए उपयोगी होगा. धन्यवाद !