झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024 : Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024 : झारखंड सरकार ने 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राओं जो की आर्थिक रूप से परिपक्व नहीं है एवं उच्च शिक्षा की प्राप्ति हेतु आर्थिक समस्या बाधा बन रही है के लिए झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को जारी करने का निर्णय लिया है कि छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता मिल सके।

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना 2024

इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं जो कि झारखंड राज्य के निवासी हैं को उचित रियायती दर पर ऋण प्राप्त कराना है। इस योजना के तहत 15 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जा सकता है अवनीश योजना के तहत ऋण लेने पर आवेदक से कोई संपाश्चिक (Collateral) नहीं लिया जाएगा।

Jharkhand High Court Vacancy 2024 [ Apply Now ]
JPSC Civil Service Exam Admit Card 2024 [ Download Now ]

झारखंड गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के फायदे

  1. आवेदक को 4% वार्षिक साधारण ब्याज दर पर ₹15 लाख तक का आसान ऋण।
  2. आवेदक से कोई संपाश्चिक (Collateral) नहीं लिया जाएगा।
  3. 15 साल तक ऋण चुकाने की अवधि (पाठ्यक्रम अवधि सहित)।
  4. कोर्स पूर्ण होने के उपरांत ऋण चुकाने हेतु एक वर्ष तक स्थगन (Moratorium) का विकल्प।
  5. पाठ्यक्रम शुल्क और छात्रावास जैसे संस्थागत खर्चों के लिए सहायता।
  6. गैर-संस्थागत खर्चों जैसे मेस शुल्क, यात्रा आदि के लिए 30% ऋण तक के उपयोग का प्रावधान।
  7. राज्य के सभी मेधावी छात्रों के लिए हर वर्ष ₹500 करोड़ का ऋण।

गुरु जी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकते हैं ?

  1. कैंडीडेट्स जिन्होंने झारखंड राज्य मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा कॉलेज से 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण किया है वह इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  2. ऐसे शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश सुरक्षित करना होगा जिनका एनआईआरएफ (NIRF) रैंक overall श्रेणी में 200 तक है या संस्थानों के संबंधित व्यक्तिगत श्रेणी में एनआईआरएफ (NIRF) रैंक 100 तक हैं या जिन्हें नैक (NAAC) द्वारा ‘ए’ या उससे ऊपर का दर्जा प्राप्त हो।
  3. जिन कैंडीडेट्स की उम्र 40 अथवा उससे काम है वे इस योजना के लिए Apply कर सकते हैं।
  4. कैंडीडेट्स जिस कोर्स के लिए ऋण लेना चाहते हैं यदि उसे कोर्स के लिए अन्य किसी बैंक से लोन नहीं लिया है तो ऐसी स्थिति में कैंडीडेट्स इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  5. किस योजना के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स इस योजना के पूर्व लाभार्थी नहीं होने चाहिए।

How Apply for Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024 ?

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Join Now

Jharkhand Guruji Credit Card Scheme 2024 के लिए अप्लाई करने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा वेब पोर्टल का निर्माण कराया जाएगा जिसके माध्यम से आवेदन प्राप्त किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

योजना के लिए अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज के बारे में जानकारी नीचे दी गई है।

  • दसवीं कक्षा का मार्कशीट और प्रमाण पत्र (अनिवार्य)
  • 12वीं कक्षा का मार्कशीट और प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • आवेदक का आधार कार्ड (अनिवार्य)
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो)
  • माता-पिता का पैन कार्ड(यदि उपलब्ध हो)
  • सक्षम प्राधिकारी से जारी दिव्यंका का प्रमाण पत्र(यदि लागू हो तो)

Important Links

🔔Official Notification Downloadnew icon
📄Offline formDownloadnew icon
Home PageClick Here
🗞️Google NewsJoin Us
💙TelegramJoin Us
💚WhatsAppJoin Us
💖InstagramJoin Us

FAQs Related to Jharkhand Guruji Credit Card Yojna

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए कौन अप्लाई कर सकता है ?

जिन भी कैंडिडेट्स ने झारखंड राज्य से मान्यता प्राप्त स्कूल अथवा कॉलेज से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हो एवं जिसकी आयु 40 वर्ष से कम हो गए इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई कैसे करें ?

झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए अप्लाई करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा वेब पोर्टल का निर्माण किया जाएगा जिसकी सहायता से आवेदन प्राप्त किए जायेंगे।

What is The Important Documents to Apply for Jharkhand Credit Card Scheme ?

10th class mark sheet and certificate (mandatory)
12th class mark sheet and certificate (if applicable)
Aadhar Card of the applicant (mandatory)
Aadhar card of parents
PAN Card of the applicant (if available)
PAN card of parents (if available)
Handicapped certificate issued from competent authority (if applicable)

Leave a Comment