JAC BOARD Exam 2023 नोटिस-जारी :- Jac Board exam 2023 के संबंध में हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री झारखंड , जगन्नाथ महतो (शिक्षा मंत्री ) की अपील है | किसी भी स्तर पर कोई भी विद्यार्थी, शिक्षक अथवा अन्य कोई भी व्यक्ति परीक्षा के नियमों का उल्लंघन करता पाया जाएगा उसके विरुद्ध झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी|
साथ ही साथ कुछ गाइडलाइंस(instructions) भी दिए हैं इसके बारे में इस पोस्ट में बताया गया है और उन्होंने क्या गाइडलाइन दिए हैं ? इस पर पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगी |
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कल से 7.68 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल |
Matric और Intermediate की परीक्षा मंगलवार (14 मार्च) से शुरू होने जा रही है। इसमें 7.68 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला व प्रखंडों में इसके लिए 1,950 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। कदाचार (Misconduct)मुक्त परीक्षा के लिए Jharkhand academy council के साथ-साथ सभी जिलों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। (JAC BOARD Exam 2023)
JAC BOARD Exam 2023
JAC BOARD Exam 2023 नोटिस जारी
Matric में 4.34 लाख और इंटरमीडिएट में 3.34 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहले दिन दोनों ही वर्ग के छात्र-छात्रा Vocational की परीक्षा देंगे।
Also Read:E Kalyan Jharkhand 2023 Last Date,आवेदन करने की तिथि बढ़ी यहां से करें चेक
Matric के परीक्षार्थियों के लिए 1225 और Intermediate के लिए 725 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। परीक्षाएं ओएमआर शीट के साथ-साथ लिखित रूप से भी होगी।
पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। पहली पाली में मैट्रिक की सुबह 9.45 से 11.20 बजे तक ओएमआर शीट पर परीक्षा होगी,
जबकि 11.25 से 1.05 बजे तक उत्तरपुस्तिका पर लिखित परीक्षा होगी। इसी तरह दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की दोपहर दो बजे से 3.35 बजे तक ओएमआर शीट पर और 3.40 से 5.20 बजे तक उत्तरपुस्तिका में लिखित परीक्षा होगी |
आधे घंटे पहले केंद्र में इंट्री(JAC BOARD Exam 2023)
परीक्षार्थियों की इंट्री परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले से शुरू होगी। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड के साथ-साथ पेन, पेंसिल, ज्यामेट्री बॉक्स व पानी बोतल ला सकेंगे। गैजेट, मोबाइल, स्मार्ट वाच, कैलकुलेटर, ईयर फोन पर रोक रहेगी।
JAC BOARD Exam 2023 नोटिस जारी
सीएम, शिक्षामंत्री की अपील
सीएम हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कदाचार मुक्त मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की अपील की है। दोनों ने सभी परीक्षार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, आम नागरिकों व परीक्षा कार्य में लगे पदाधिकारी व कर्मियों से सहयोग की अपील की है।
Matric and Intermediate Exam 2023
विदित हो कि वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दिनांक 14 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी है परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी परीक्षार्थियों अभिभावकों शिक्षकों आम नागरिकों एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है |
राज्य सरकार शिक्षा के सुधार तथा मानव संसाधन विकास हेतु determined है इसके लिए आवश्यक है कि संपूर्ण राज्य में परीक्षाओं का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से सहयोग से समुचित व्यवस्था की गई है कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन समय पर परीक्षा फल को प्राथमिकता है
राज्य सरकार द्वारा कदाचार (Misconduct)मुक्त परीक्षा हेतु संबंधों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं उनसे अपेक्षा की गई है इसका पालन निष्ठा पूर्वक करेंगे झारखंड सरकार एवं केंद्र पर आवश्यकतानुसार सीसीटीवी लगाए गए हैं |
ताकि परीक्षा में शांति कायम रह सके किसी भी स्तर पर कदाचार करने अथवा कराने वाले एवं निर्धारित दायित्वों का निर्वहन नहीं करने वाले कर्मियों के विरुद्ध (against)झारखंड परीक्षा संचालन अधिनियम 2001 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी
इस अवसर पर जनहित एवं राज्य हित में सभी परीक्षार्थियों अभिभावकों शिक्षकों एवं आम नागरिकों से अपील है कि वे निस्वार्थ भाव से परीक्षा के साथ-साथ झारखंड बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिए कदाचार(Misconduct) मुक्त परीक्षा एवं मूल्यांकन (copy checking) कार्य को सफल एवं संचालन में सहयोग करें | JAC BOARD Exam 2023
Important Links – MODEL PAPER 2023
Events / Subjects | Links |
---|---|
Science | Click Here |
Commerce | Click Here |
Arts | Click Here |
All In One PDF | Click Here |
Jac Official | Click Here |
Class 10th | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Join Whatsapp Group | Click Here |
Conclusion –
Hope you have liked this article if you have come, please put your lovely comment below and also join our Telegram group to know more updates.
JAC BOARD 10th 12th Exam 2023 Notice — FAQ
क्या परीक्षा में स्कूल यूनिफार्म पहन कर जाना है ?
हां, कोशिश करें पहले दिन स्कूल यूनिफार्म में जाओ उसके बाद जैसा आपको गाइडलाइन दिया जाए स्कूल की तरफ से |
परीक्षा शुरू होने से कितने देर पहले सेंटर पहुंचे ?
यथासंभव आधे घंटे पहले
क्या दोनों परीक्षाओं के बीच 5 मिनट का break मिलेगा ?
हां