JAC Board Important Notice For All Students 2023:जैक बोर्ड अभी कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षा एवं इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा करा रही है जिसे लेकर के जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से एक बहुत ही महत्वपूर्ण नोटिस जारी की गई है जो कि सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए.
जैक बोर्ड अभी मैट्रिक एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा से पहले विद्यार्थियों का प्रैक्टिकल की परीक्षा एवं इंटरनल एसेसमेंट की परीक्षा करा रही है यह परीक्षा 7 फरवरी 2023 से शुरू करा दी गई है जो कि 4 मार्च 2023 तक इसे संपन्न कराया जाएगा जिसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन कर विद्यार्थियों के द्वारा प्राप्त किए गए अंक जैक बोर्ड के ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर JAC को भेजा जाएगा.
जैक बोर्ड के सभी विद्यार्थियों को यह निर्देश दी जाती है कि विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा में जब परीक्षा देने आएंगे तो विद्यार्थी अपने स्कूल एवं कॉलेज के ड्रेस में ही आएंगे.
JAC Board Important Notice For All Students 2023
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council Ranchi |
Category | JAC Board |
Article | JAC Board Important Notice For All Students 2023 |
Examination Name | JAC Board Examination 2023 |
Class | 10th & 12th |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
Telegram | Join Us |
जैक बोर्ड के विद्यार्थियों को निर्देश दिया गया है गिरिडीह जिला शिक्षा पदाधिकारी के तरफ से की विद्यार्थी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा जो कराई जाएगी अभी प्रैक्टिकल एवं इंटरनल एसेसमेंट की उस में विद्यार्थियों को उनके स्कूल एवं कॉलेज के ड्रेस पर आना अनिवार्य किया गया है.
Important Question
- JAC Class 10th Social Science Important Question 2023
- Jac Class 10th Maths Important Question 2023
- JAC Board All Classes Model Paper
यहां पर बोला जा रहा है कि विद्यार्थियों की परीक्षा होनी है. जिसमें अगर विद्यार्थी अपने-अपने पोशाक में आते हैं तो ऐसा लगेगा कि विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं मेला में घूमने आए हैं. इसलिए सभी विद्यार्थियों को यह सख्त निर्देश दिया गया है कि सभी विद्यार्थी अपने स्कूल ड्रेस में ही आए.
Conclusion
Hope you have liked this article (JAC Board Important Notice For All Students 2023), if you have come, please put your lovely comment below and also join our Telegram group to know more updates.
If the answer to any question is leave or there is a mistake, then you can tell us through the comment or if you want to ask something or give some suggestions, then you can also comment on it or you can tell us through our email given below.