JAC Board Practical Exam 2023:मैट्रिक और इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 7 फ़रवरी से जाने क्या है आज की खबर
रांची: जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर परीक्षा (JAC Board Matric and Intermediate Exam) की परीक्षा को लेकर JAC ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार मैट्रिक और इंटर की Practical Exam पहले होगी।
यह परीक्षा स्कूलों में सात फरवरी से शुरू होगी।वही प्रैक्टिकल की परीक्षा की सामग्री जैसा की प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका सभी जिलों के स्कूल एवं कॉलेज को को उपलब्ध करा दिया गया है.
Also Read:JAC Board अचानक बहुत बड़ा झटका ये विद्यार्थी नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा.
परीक्षा के संबंध में जैक से प्राप्त निर्देश के अनुसार जिन विषयों में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होगी, उनमें स्कूल स्तर से छात्रों का आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा. इसके लिए सभी विद्यालयों में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में स्कूल के प्रधानाध्यापक, एक शिक्षक और दूसरे स्कूल के एक शिक्षक को शामिल किया गया है. आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा। वही इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल की परीक्षा 30 अंकों की कराई जाएगी
JAC Board News Today 2023
Also Read:Chat Gpt is Banned In India also in another country’s, Know The Reasons
JAC Board,14 मार्च से शुरू होंगी बोर्ड की परीक्षाएं
झारखंड बोर्ड की बोर्ड परीक्षा 14 मार्च 2023 से शुरू करा दी जाएगी 14 तारीख को वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी वही 15 तारीख से विद्यार्थियों की मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू करा दी जाएगी.
जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं ओएमआर शीट और उत्तर पुस्तिका (OMR Sheet and Answer Sheet) में होगी। 40-40 अंकों की दोनों परीक्षाएं होगी, जबकि 20 अंक मैट्रिक के विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल एवं आंतरिक मूल्यांकन के रूप में दिया जाएगा वही इंटरमीडिएट के छात्रों को जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी उनमें विद्यार्थियों को 30 नंबर प्रैक्टिकल के रूप में दिया जाएगा और जिन विषयों में प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं ली जाएगी उसमें 20 नंबर आंतरिक मूल्यांकन के रूप में दिया जाएगा.
पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं होंगी। मैट्रिक की OMR शीट पर परीक्षा सुबह 9.45 बजे से 11.20 बजे तक होगी, जबकि प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका पर परीक्षा 11.25 से दोपहर 1.05 बजे तक होगी।
वहीं इंटरमीडिएट में OMR शीट पर परीक्षा दो बजे से 3.35 बजे तक होगी। इसके बाद उत्तरपुस्तिका (Answer book) पर परीक्षा 3.40 बजे से 5.20 बजे तक होगी।
Conclusion
उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल (JAC Board News Today) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.