JAC Board 2023 News Today:आज की बड़ी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow

JAC Board 2023 News Today:झारखंड के सरकारी स्कूलों में पहली से सातवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 जनवरी से शुरू होने वाली है। अब तक स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंच सका है। राजधानी रांची समेत शहरी इलाकों में सोमवार को प्रश्न पत्र नहीं पहुंच सका। ऐसे में सुदूरवर्ती इलाकों में स्थित स्कूल में प्रश्नपत्र पहुंच गया हो इसमे संदेह है।

JAC Board 2023 News Today
JAC Board 2023 News Today

सरकारी स्कूलों में मंगलवार तक अगर प्रश्नपत्र नहीं पहुंचा तो 18 जनवरी से होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षा पर संशय है। झारखंड शैक्षिक व अनुशंधान प्रशिक्षण परिषद ने प्रश्नपत्र का मॉडल तैयार कर सभी जिलों को उपलब्ध करा दिया था । जिलों को इसकी छपाई करवाकर उसे स्कूलों तक पहुंचवाना था।

राज्य के सभी स्कूलों तक प्रश्नपत्र नहीं पहुंच सका है। पहली और दूसरी क्लास के बच्चे मौखिक परीक्षा देंगे, इसके लिए प्रश्न निर्धारित किये गये हैं, जबकि तीसरी से सातवीं के बच्चे प्रश्नों को लिखित जवाब देंगे। तीसरी से पांचवीं लिए हर विषय के लिए 60- 60 अंक की लिखित परीक्षा होगी। वहीं, छठी व सातवीं में गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के लिए 50-50 अंक की लिखित परीक्षा होगी। छात्र- छात्राओं को 10-10 अंक के प्रोजेक्ट कार्य होंगे।

स्कूलों में प्रश्नपत्र नहीं पहुंचने से शिक्षक भी परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर प्रश्नपत्र नहीं मिला तो परीक्षा कैसे ली जाएगी। जिलों को पूर्व में ही प्रश्न उपलब्ध कराना चाहिए था।

JAC Board News Today 2023

Name of OrganisationJharkhand Academic Council, Ranchi
CategoryJAC Board News
ArticleJAC Board News Today 2023
Exam Starts From14-03-2023
Exam Last Date05-04-2023
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us
Join TelegramJoin Now
Join WhatsApp Join Now
Instagram Join Now

चार बार बढ़ी है परीक्षा की तारीख

पहली से सातवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तारीख चार बार बढ़ी है। पहले यह परीक्षा 22-24 दिसंबर 2022 को होनी थी। इसके बाद नौ से 11 जनवरी को इसे लेने का निर्णय लिया गया है। बाद में 16-18 जनवरी किया है और फिर इसे बढ़ाकर 18- 20 जनवरी किया गया है।

18-20 जनवरी तक दो पालियों में होनी है परीक्षा

कक्षा एक से सात तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 जनवरी से 20 जनवरी तक होगी। परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। संकुल स्तर पर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 20 जनवरी से शुरू हो जाएगा, जो 25 जनवरी तक चलेगा। 31 जनवरी को परीक्षाफल का प्रकाशन होगा, जिसमें अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग भी शामिल होंगे।

Conclusion

उम्मीद करते हैं यह आर्टिकल (JAC Board News Today) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे कर दे उसके साथ ही अधिक अपडेट जानने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन कर ले.

मेरा नाम विकास कुमार है और मैं इस वेबसाइट के माध्यम से विद्यार्थियों तक सही एवं सटीक जानकारी देने की प्रयास करता हूं ताकि विद्यार्थियों को मदद मिल सके. यह वेबसाइट सभी के लिए बनाई गई है एवं यहां पर विभिन्न तरह के न्यूनतम अपडेट्स दिए जाते हैं मैं खुद एक झारखंड का रहने वाला हूं एवं मैं यहां से झारखंड की लोगों का इस वेबसाइट के माध्यम से मदद करने की प्रयास करता हूं. मैं इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी अपडेट्स आता है, जैसे की : JAC Update, JSSC Updates, JPSC Updates, Job Updates, Exam Updates And Etc.) उसे जितना जल्दी हो सके मैं अपडेट करने का प्रयास करता हूं. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह मेरा छोटा सा प्रयास पसंद आता होगा अगर आता है तो इस वेबसाइट को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें एवं हमारी वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहें एवं किसी भी प्सरकार की समस्या होने पर आप हमें हमारे Contact Us पेज के माध्यम से कांटेक्ट करके आप हमें पूछ सकते हैं, सुझाव दे सकते हैं या किसी भी प्रकार का सुधार करने की जरूरत हो तो वह भी बता सकते हैं. धन्यवाद ! if you want to contact me then contact via [email protected]

2 thoughts on “JAC Board 2023 News Today:आज की बड़ी खबर”

Leave a Comment