JAC Board Time Table 2023 झारखंड एकेडमिक काउंसिल JAC Board की Exam 2023 में होनी है जिसका एक परीक्षा कार्यक्रम यानी कि रूटीन सोशल मीडिया में देखा जा रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि 4 मार्च 2023 से बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी. आज हमेशा के बारे में जानेंगे कि क्या यह रूटीन JAC Board के द्वारा जारी किया गया है या फिर या किसी अन्य के द्वारा जारी किया गया है.
झारखंड अकादमी काउंसिल रांची जैक बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए अंक तालिका भी जारी कर दिया है. जिसे हर विद्यार्थी को देखना चाहिए उसके साथ ही जैक बोर्ड ने उस में बताया है कि बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं कितने प्रश्न कितने नंबर के होंगे और उसमें से कितने प्रश्न विद्यार्थियों को बनाने हैं.
यह सारी जानकारी जैक बोर्ड के द्वारा जारी किया गया अंक तालिका में साफ-साफ लिखा हुआ है. अगर आप उस अंक तालिका को डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम नीचे लिंक दे देंगे जिससे आप उसे डाउनलोड कर आसानी से पढ़ पाएंगे.
अगर आप अंकतालिका को वीडियो के माध्यम से समझना चाहते हैं तो हमारे यूट्यूब चैनल Jharkhand lab पर वीडियो अपलोड किया हुआ है आप वहां पर वीडियो देख अंक तालिका को डाउनलोड भी कर सकते हैं.
JAC Board Exam TimeTable 2023-Overviews
Name of Organisation | Jharkhand Academic Council, Ranchi |
Category | Exam TimeTable |
Article | JAC Board Time Table 2023 |
Class | 8th to 12th |
Exam Name | JAC Inter Board Exam |
Exam Date | March/April 2023 |
Model Question Release Months | December |
Model Question Release Dates | Coming Soon |
Time Table Release Months | January’s |
Official Website | https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ |
आइए जानते हैं क्या है सच्चाई इस परीक्षा Datesheet का ?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं से लेकर के 12वीं तक की बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में सिर्फ एक बार में कराई जाएगी. जिस लेकर के जैक बोर्ड ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है. एवं विद्यार्थियों की परीक्षा के लिए आवेदन भी जमा कराया जा रहा है.
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं नवमी एवं 11 वीं की बोर्ड परीक्षा Objectives जो कि ओएमआर शीट(Omr Sheet) पर कराया जाएगा इसमें विद्यार्थियों को बहुविकल्पीय प्रश्न(Objective Question) का उत्तर देना होगा. वही कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव(Objective & Subjective) दोनों प्रश्नों का उत्तर देना होगा.
हाल में है सोशल मीडिया में जैक बोर्ड का एक रूटीन वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 4 मार्च 2022 से लेकर के 21 मार्च 2022 तक कराई जाएगी.
तो हम विद्यार्थियों को बता दें कि जैक बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का रूटीन या टाइम टेबल जारी नहीं किया है. यह एक फर्जी टाइमटेबल है जो कि अभी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि विद्यार्थी इस तरह के फर्जी रूटीन पर ध्यान ना दें. क्योंकि अभी सिर्फ कक्षा बारहवीं का इस तरह का रूटीन जारी हुआ है हो सकता है आने वाले दिन में अन्य कक्षाओं का भी फेक रूटीन जारी कर दिया जाए.
विद्यार्थी सही जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप या फिर हमारे यूट्यूब चैनल पर जुड़ जाएं क्योंकि हम विद्यार्थियों को जैक बोर्ड की सारी जानकारी देते हैं. यह जानकारी जैक बोर्ड द्वारा ऑफिशियल जारी की जाती है एवं हम भी विद्यार्थियों इसे पहुंचाते हैं.
2023 परीक्षा की अंक तालिका जैक बोर्ड ने किया जारी
JAC 8th Exam Pattern 2023 | Download |
JAC 9th Exam Pattern 2023 | Download |
JAC 10th Exam Pattern 2023 | Download |
JAC 11th Exam Pattern 2023 | Download |
JAC 12th Exam Pattern 2023 | Download |
Telegram |
जैक बोर्ड Model Question paper कब करेगा जारी ?
जैक बोर्ड ने कक्षा आठवीं नौवीं दसवीं ग्यारहवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कर लिया है. यह Jac board model paper 2023 पत्र जेसीईआरटी के द्वारा तैयार किया गया है. जैसे ही जेसीआरटी Model Question Paper जैक बोर्ड को सौंपेगा वैसे ही जैक मॉडल प्रश्न पत्र विद्यार्थियों के लिए जारी कर देगा. जैक बोर्ड मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी कर सकता है. जैक बोर्ड ने मॉडल पेपर जारी करने का तिथि तो नहीं बताया है लेकिन विद्यार्थियों को हम बता दें कि मॉडल प्रश्न पत्र दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा. यह मॉडल प्रश्न पत्र केवल मुख्य विषयों का जारी किया जाएगा और इसमें केवल विद्यार्थियों को 1-1 सेट देखने को मिलेगा.
JAC बोर्ड Exam कब होगी ?
जैक बोर्ड कक्षा आठवीं नौवीं दसवीं एवं 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 2023 में कराएगा. विद्यार्थियों को बता दें कि मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा फरवरी के अंत अंत में शुरू हो सकता है या तो फिर मार्च के प्रथम सप्ताह में शुरू करा दिया जाएगा. इसके साथ ही कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा हो जाने के बाद कराई जाएगी. कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल के महीने में शुरू कराया जा सकता है.
जैक बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र भी बना लिया गया है, बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी. एवं कक्षा आठवीं नौवीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा मैट्रिक व इंटर की बोर्ड परीक्षा केंद्र का चयन किया जाएगा या फिर किया गया है इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी.
JAC Board Time Table कब तक होगा जारी?
जैक बोर्ड मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम यानी के रूटीन टाइम टेबल जनवरी के अंतिम सप्ताह में या फिर फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी कर सकता है क्योंकि जैक बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा से 1 महीने पहले या फिर 15 से 20 दिन पहले जारी करता है.
Important Link
JAC Board Exam 2023 Date-FAQ
JAC Board 2023 की Exam कब होगी ?
JAC Board 10th 12th 2023 की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में करा सकती है. वही आठवीं नौवीं एवं 11वीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल 2023 के महीने में कराया जाएगा.
JAC Board की Official Website क्या है ?
https://jac.jharkhand.gov.in/
JAC Board Model Paper 2023 कब आएगा ?
JAC Board Model Paper 15 जनवरी से पहले जारी कर देगा.
क्या JAC Board का Time Table जारी कर दिया गया है ?
जी नहीं
Conclusion –
उम्मीद करते हैं या आर्टिकल(JAC Board Time Table 2023) आपको पसंद आया होगा अगर आया हो तो कृपया करके अपना प्यारा सा कंमेंट नीचे करें।