Mobile App For JAC Board Students: झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड की कक्षा नौवीं दसवीं 11वीं एवं 12वीं में जो विद्यार्थी है एवं 2024 में बोर्ड परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं उन सभी की परीक्षा में चार चांद लगाने के लिएएक मोबाइल एप जारी किया गया है उसमें विद्यार्थियों को बहुत सारे स्टडी मैटेरियल्स दिए जाएंगे जहां से विद्यार्थी अपनी पढ़ाईबहुत ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे एवं विद्यार्थियों को कोई परेशानी भी ना हो यही सबको देखते हुए इस मोबाइल एप्लीकेशन को जारी किया गया है I
विद्यार्थियों शिक्षकों एवं अभिभावकों से यह अनुरोध है कि कृपया करके इसे पूरा पढ़ें एवं ध्यान पूर्वक पढ़ें हमारा उद्देश्य है कि हम झारखंड केहर एक जगह शिक्षा को पहुंच पाए एवं विद्यार्थियों को अच्छे शिक्षा दे पाए इसमें हमें आप सभी झारखंड वासियों कासहयोग का जरूरत हैअगर आप सहयोग करेंगे तो हम इसी प्रकार से विद्यार्थियों कीमार्गदर्शन एवंविद्यार्थियों की पढ़ाई में काफी हद तक मदद कर पाएंगेजिससे कि हमारे झारखंड के विद्यार्थियों का रिजल्ट अच्छा होगा तो हमारे झारखंड का नाम भी ऊंचा होगा एवं हमारे झारखंडसे विद्यार्थी अगर अच्छे पढ़ाई करके अच्छी जगह पहुंचते हैं अच्छे पोस्ट में पहुंचते हैं तो इससे हमारे झारखंड का भी नाम रोशन होगातो आप सभी से अनुरोध है कि कृपया करके आपजितना ज्यादा हो सकता है हमें सपोर्ट करें I
झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिएझारखंड लैब के द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है जो की ऑफीशियली झारखंड लैब का है.
विद्यार्थियों को बता दे कि इस मोबाइल आपके माध्यम से विद्यार्थी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर पाएंगे एवंऑनलाइन पढ़ाई करके वह अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी में चार चांद लगा सकते हैं विद्यार्थी काफी परेशान एवं कंफ्यूज होते हैं कि आखिर कौन से किताब से हम पढ़ाई करें एवं कहां से पढ़ाई करें कि हमारे बोर्ड की परीक्षा बहुत ही अच्छी जाए एवं हमारा अच्छा नंबर आए जिससे कि विद्यार्थियों को आगे चलकर कोई परेशानी का सामना न करना पड़े अगर विद्यार्थियों का काम नंबर आता है तो कॉलेज में या फिर स्कूल में नामांकन में बहुत ही दिक्कत आती है और विद्यार्थी आगे चलकर के कईवैकेंसी का या फिर और भी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाते हैं.
यही सब परेशानियों को देखते हुए झारखंड लाइफ के द्वारा एक मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया गया है जहां पर विद्यार्थियों को सारे स्टडी मैटेरियल्स बहुत हीकामफ्री में देखने को मिलेगा या फिर केवल विद्यार्थियों से सपोर्ट के रूप में लिया जाएगा ताकि हम आगे चलकर के विद्यार्थियों को इसी प्रकार काकंटेंट एवं स्टडी मैटेरियल देते रहें
Jharkhand lab Mobile App Overview
Released By | Jharkhand lab |
Released Date | 02 August 2023 |
App Name | Jharkhand lab |
App Size | 75.27 MB |
App Version | 3.21.0 |
Join Telegram | Join Now |
इस ऐप को जारी करने का उद्देश्य
झारखंड लैब मोबाइल ऐप को जारी करने का एकमात्र उद्देश्य है कि हमारे झारखंड के गरीब से गरीब विद्यार्थी अच्छी से अच्छी शिक्षा ले पाएएवं सभी विद्यार्थियों के पासपढ़ाई करने काबेहतरीन सुविधाओं ताकि विद्यार्थी पढ़ाई करके अपना भविष्य बना सके.
जिससे किअगर विद्यार्थीपढ़कर के कुछ अच्छा कर लेते हैं या फिर उनका बोर्ड में ही अच्छा नंबर आ जाता है तो विद्यार्थियों के माता-पिता का उनके शिक्षकों काएवं हमारे झारखंड का कहीं ना कहींअच्छा नाम बनेगा एवं आगे चलकर के विद्यार्थी अगर कुछ अच्छा कर जाते हैं किसी भी फील्ड में तो इससेविद्यार्थियों का विद्यार्थियों के अभिभावकों का एवं हमारे झारखंड का नाम रोशन होगा.
झारखंड लैब मोबाइल ऐप में क्या मिलेगा
फिलहाल झारखंड लैब मोबाइल ऐप में विद्यार्थियों कोपिछले कुछ सालों में पूछे गए बोर्ड के प्रश्न गैस पेपर एवं लाइव टेस्टदेखने को मिलेगा.
प्रीवियस ईयर यानी कि पिछले कुछ सालों में पूछे गए प्रश्नों से विद्यार्थियों को यह समझ में आ जाता है कि आखिरकार किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं एवं आपको बता दे की प्रीवियस ईयर क्वेश्चन से बहुत सारे प्रश्न बोर्ड परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं. गैस पेपर जो कि हमारे शिक्षकों के द्वारा बनाया गया है एवं इससे काफी प्रश्न आने की संभावनाएं रहती हैं एवं आता भी है. हमारे लाइव टेस्ट को करने के बाद विद्यार्थी खुद को यह जांच पाएंगे कि आखिरकार वह कितने अच्छे से अपना बोर्ड परीक्षा का तैयारी कर रहे हैं तैयारी जो कर रहे हैं वह सही तरीके से कर रहे हैं या फिर नहीं, तो लाइव टेस्ट देने के बाद विद्यार्थी खुद को जांच पाएंगे कि आखिरकार बोर्ड परीक्षा के लिए वह पूरी तरह से तैयार है या फिर नहीं.
- Previous Year Question Bank
- Guess Paper
- Live Test
- And etc As Per Demand
Jharkhand lab Mobile APP को कैसे डाउनलोड करें
Step 1: सबसे पहले विद्यार्थी Jharkhand lab मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर में जैन एवं वहां पर सर्च करें Jharkhand lab.
Step 2: Jharkhand lab सर्च करने के बाद विद्यार्थी Jharkhand lab का जो नाम है उसे पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद विद्यार्थियों के सामने Download करने का बटन या फिर Install करने का बटन आएगा उसे पर क्लिक कर दें.
Step 3: या फिर विद्यार्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टभी डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 4:विद्यार्थी अपना एक फीडबैक अवश्य दें मोबाइल एप्लीकेशन पर एवं मोबाइल को जहां से डाउनलोड करेंगे यानी कि गूगल प्ले स्टोर पर अपना एक फीडबैक अवश्य दें.
Jharkhand lab Mobile App For JAC Board Download Link
Jharkhand Lab Official Mobile APP | Download |
💻Book Website | Click Here |
झ Home Page | Click Here |
🗞️Google News | Join Us |
💙Telegram | Join Us |
Join Us | |
Join Us |
Jharkhand Lab App Support
विद्यार्थियों को यह भी सुविधा दी जाएगी कि अगर किसी प्रकार की किताब में कोई गलती मिल जाती है या फिर किताब खरीदने समय कोई दिक्कत आता है तो विद्यार्थी हमें नीचे दिए गए नंबर पर मैसेज कर सकते हैं या फिरफोन कर सकते हैंया फिर विद्यार्थियों को कोई जानकारी लेनी हो तब भी विद्यार्थी हमें कॉल या मैसेज कर सकते हैं.
Support Number: +91 7362853226, 📧 Email: support@jharkhandlab.in
Jharkhand Lab Mobile App जैक बोर्ड के द्वारा जारी नहीं की गई है यह जैक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जारी की गई है एवं झारखंड में मोबाइल आपका संबंधजैक बोर्ड से नहीं है एवं किसी भी राज्यकी सरकारी संस्था से नहीं हैइस ऐप को केवलएजुकेशन पर्पस के लिए जारी किया गया है