Jharkhand Toppers Students:झारखंड के सभी टॉपर्स को मिलेंगे मोबाइल एवं 7000 का लैपटॉप के साथ-साथ तीन लाख पैसे
तैयारी: जैक, सीबीएसई और आईसीएसई (JAC,CBSE,ICSE)के टॉपर होंगे सम्मानित, विभाग ने बोर्ड से मांगे नाम ।
मैट्रिक इंटर टॉपरों को मिलेगा लैपटॉप व फोन
टॉप थ्री में रहने वाले छात्रों को पुरस्कार राशि के साथ-साथ इस साल से लैपटॉप और स्मार्ट फोन भी दिया जाएगा। इनमें जैक, सीबीएसई और आईसीएसई में झारखंड से टॉप थ्री में आने वाले सभी छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग इसकी तैयारी कर रहा है। इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और मुख्यमंत्री की सहमति के लिए भेजा जा रहा है।
सीएम की सहमति के साथ इसे कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।शिक्षा विभाग ने जैक से टॉप 3 में आने वाले छात्र-छात्राओं की सूची मांगी है.सीबीएसई ओर आईसीएसई (JAC,CBSE,ICSE)को पत्र लिखकर झारखंड में टॉप 3 आने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट मांगी है. सरकार झारखंड के स्थापना दिवस के दिन टॉपर को सम्मानित करने की तैयारी में है. टॉपर्स के नाम आने में देरी पर सम्मान समारोह की अलग से तारीख भी तय की जा सकती है. 10वीं व 12वीं के राज्य टॉपर्स को तीन लाख दूसरे टॉपर्स को दो लाख और तीसरे एक लाख की राशि मिलेगी.
Job Updates:
जैक बोर्ड के 25 छात्र छात्रा होंगे सम्मानित
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक व इंटरमीडिएट(JAC Board 10th 12th Toppers) में टॉप 3 आने वाले 25 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें राशि के साथ लैपटॉप व स्मार्ट फोन दी जाएगी। मैट्रिक की परीक्षा में इस साल छह छात्र-छात्रा स्टेट टॉपर हैं। वहीं, दो सेकेंड टॉपर और छह थर्ड टॉपर हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट के विज्ञान संकाय के टॉप थ्री पर तीन बेटियों को सम्मान राशि मिलेगी। आर्ट्स में टॉप थ्री में तीन छात्र छात्रा और कॉमर्स संकाय में पहले दो स्थानों पर दो और तीसरे स्थान पर तीन छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया है जैक के 25 टॉप 3 के अलावा सीबीएसई ओर आईसीएसई के 10वीं व 12वीं के करीब 45 स्टेट टॉप 3 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा.
मैट्रिक के टॉपरों के लिए बढ़ाई गई पुरस्कार राशि
मैट्रिक के टॉप थ्री विद्यार्थियों की राशि में बढ़ोतरी की गई है। इस साल से इंटर टॉपर्स के समान ही तीन लाख, दो लाख और एक लाख रुपये मिलेंगे। पहले मैट्रिक के स्टेट टॉपर को एक लाख, सेकेंड को 75 हजार और थर्ड टॉपर को 50 हजार देने का प्रावधान था।
शिक्षा विभाग ने खर्च का किया आकलन
टॉपरों को लैपटॉप व स्मार्ट फोन देने के खर्च का शिक्षा विभाग ने आकलन किया है। प्रति छात्र 50-60 हजार का लैपटॉप व 15-20 हजार का स्मार्ट फोन दिया जा सकता है। खर्च का आकलन कर प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा जा रहा है.
Important Link:
Google News | Click here |
Click here | |
Telegram | Click here |
Hi